3.मतदान से संबंधित खबरें :- प्रतिनिधि, मुंगेर ————–मतदाताओं को हुई परेशानी नीलम रोड स्थित शिक्षक संघ भवन में पांच मतदान केंद्र बनाये गये थे. यहां पुरुष व महिलाओं के लिए अलग-अलग लाइन लगाकर मतदान कराया जा रहा था. जगह के अभाव में मतदाता एक दूसरे के साथ धक्का-मुक्की कर रहे थे. रोशनी की भी पर्याप्त व्यवस्था नहीं थी. यदि मतदाता अंदर चले जाते, तो उसे बाहर निकलने में जद्दोजहद करनी पड़ रही थी. आराम फरमाते नजर आये जवान मतदान केंद्रों की सुरक्षा व्यवस्था में लगाये गये जवान कहीं पूरी तरह मुस्तैद थे, तो कहीं ऑटो पर तो कहीं पेड़ के छांव में आराम फरमाते देखे गये. जवान मतदान केंद्र के समीप स्थित दुकानों से बिस्किट व पानी की बोतल खरीद कर अपने पेट की भूख को शांत किये. प्राथमिक विद्यालय शेरपुर स्थित मतदान केंद्र संख्या 154 में ड्यूटी पर लगाये गये सुरक्षा बल के जवानों को दिन के 11:35 बजे आराम फरमाते देखा गया, जबकि बूथ पर मतदाताओं की लंबी लाइन लगी हुई थी.———————–मॉक पोल को बिना शून्य किये ही आरंभ कर दिया मतदान मुंगेर : सामुदायिक भवन मिर्जापुर बरदह स्थित मतदान केंद्र संख्या 187 पर मॉक पोल को बिना शून्य किये ही मतदान कार्य आरंभ कर दिया गया. छह मतदाताओं के मतदान करने के बाद पता चला कि मॉक पोल को शून्य नहीं किया गया है. पीठासीन पदाधिकारी रामाशीष सिंह ने बताया कि अनुमंडल पदाधिकारी के मार्गदर्शन के बाद उन्होंने बैलेट यूनिट की सीलिंग को तोड़ कर फिर से आठ बजे सभी पोल को शून्य कर मतदान आरंभ कराया. इसके कारण एक घंटे तक मतदान प्रभावित रहा.——————-मतदाताओं के लिए शेड की नहीं थी व्यवस्थामुंगेर : चुनाव के दौरान भले ही यह आदेश दिया गया हो कि मतदाताओं के लिए शेड की व्यवस्था की जानी है. पर, दर्जनों मतदान केंद्रों पर मतदाताओं को वोट करने के लिए कड़ी धूप में ही लाइन में घंटों खड़ा रहना पड़ा. प्राथमिक विद्यालय भगतचौकी स्थित बूथ संख्या 199, प्राथमिक विद्यालय मनियारचक के बूथ संख्या 191, 192, 193, 193 ए, सामुदायिक भवन महादेवपुर के बूथ संख्या 200, मध्य विद्यालय मिल्कीचक के बूथ संख्या 217 व 218, मध्य विद्यालय सीताकुंड के बूथ संख्या 197 व 198, प्राथमिक विद्यालय चांय टोला के बूथ संख्या 182 व 183, मध्य विद्यालय तौफिर दियारा के बूथ संख्या 179, 180 व 181,प्राथमिक विद्यालय धौताल महतो टोला के बूथ संख्या 154 व 155 तथा मध्य विद्यालय आदर्श ग्राम के बूथ संख्या 156 व 157 सहित दर्जनों बूथ पर मतदाताओं के लिए शेड की व्यवस्था नहीं की गयी थी. इसके कारण मतदाताओं को चिलचिलाती धूप में घंटों लाइन में खड़ा रहना पड़ा.
BREAKING NEWS
3.मतदान से संबंधित खबरें :-
3.मतदान से संबंधित खबरें :- प्रतिनिधि, मुंगेर ————–मतदाताओं को हुई परेशानी नीलम रोड स्थित शिक्षक संघ भवन में पांच मतदान केंद्र बनाये गये थे. यहां पुरुष व महिलाओं के लिए अलग-अलग लाइन लगाकर मतदान कराया जा रहा था. जगह के अभाव में मतदाता एक दूसरे के साथ धक्का-मुक्की कर रहे थे. रोशनी की भी पर्याप्त […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement