मुंगेर : विधानसभा चुनाव में युवक-युवतियों का उत्साह चरम पर रहा. खासकर वैसे युवाओं में उत्साह देखा गया, जो पहली बार मतदान केंद्र पर अपने मताधिकार के प्रयोग के लिए पहुंचे थे.
युवाओं ने पहली बार भारतीय नागरिक होने का फर्ज निभाया और अपने मत का प्रयोग कर समाज के विकास में अपनी भागीदारी निभायी. बोले युवा :- पहली बार किया मतदान मो आफताब कन्या मध्य विद्यालय मकससपुर में बूथ संख्या 100 पर पहली बार मतदान कर रहे मो इरफान ने कहा कि मैं अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं.
मैं मतदान कर बिहार के विकास में भागीदार बना.-विकास के लिए किया मतदान फोटो : मो टीपू सुलतान युवा मतदाता मो टीपू सुलतान ने कहा कि पहली बार मतदान कर रहे हैं.
बहुत खुशी है कि हमें भी बिहार के विकास में अपने मत का प्रयोग करने का अवसर मिला. –भारतीय नागरिक का फर्ज निभाया फोटो : रीतेश चंद्र वासुदेवपुर यूनियन भवन में बूथ संख्या 39 से मतदान कर लौट रहे रीतेश चंद्र ने कहा कि पहली बार मतदान कर भारतीय नागरिक का फर्ज निभाया.
उन्होंने कहा कि एक मत लोकतंत्र के लिए कीमती है. इसी एक मत से बिहार को एक नया आयाम मिलेगा. -काफी उत्साहित हूं : पूनम कुमारीमुंगेर विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या 174 से वोट कर वापस लौट रहीं पूनम कुमारी ने कहा कि पहली बार मतदान कर काफी उत्साहित हूं.
यह मेरे लिए सौभाग्य की बात है.–30 वर्ष में पहली बार मिला मौका फोटो : शबनम देवीमय दरियापुर निवासी शबनम देवी ने कहा कि पिछले तीस साल में उन्हें आज पहली बार वोट देने का मौका मिला.
इससे पहले मतदाता सूची में उनका नाम ही नहीं जुड़ा था. वोट देकर वे काफी खुश हैं.-सरकार चुनने का मिला मौका : दीपक कुमार मतदान केंद्र संख्या 158 से वोट कर वापस लौट रहे दीपक कुमार ने कहा कि उन्हें पहली बार सरकार चुनने का मौका मिला है.
इस बात से वह काफी खुश हैं.-मतदान किसी पर्व से कम नहीं: रवि कुमारप्राथमिक विद्यालय शेरपुर स्थित मतदान केंद्र संख्या 29 से मतदान कर वापस लौट रहे रवि कुमार ने बताया कि सचमुच में मतदान किसी पर्व से कम नहीं है. आज पहली बार मतदान करने के बाद उन्हें इस बात का एहसास हुआ.-
-मतदान के लिए बुजुर्गों में दिखा जज्बा बिंदवारा मतदान केंद्र पर वोट डालने पहुंचे बुजुर्ग. मुंगेर विधानसभा चुनाव में यूथ के साथ ही बुजुर्गों में वोट करने की चाहत देखी गयी. न तो बीमारी उन्हें मतदान करने से रोक पायी और न ही बुजुर्गियत उन कर हॉबी हो पायी. कांपते हाथों से बुजुर्गों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.
मुंगेर विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र संख्या 142 बिंदवारा के 80 वर्षीय कपिल देव सिंह को थामे कुछ लोग मतदान केंद्र पर पहुंचे. परिजनों ने बताया कि वे बीमार चल रहे हैं. शरीर काम नहीं कर रहा है,
लेकिन उन्होंने जिद पकड़ ली कि मैं मतदान करूंगा. इसके कारण उन्हें मतदान कराने के लिए यहां लाया गया. बूथ संख्या 120 पर 77 वर्षीय एक बुजुर्ग महिला मतदान के लिए खड़ी थी.
उसके हाथ लगातार कांप रहे थे. उसकी पोती उसे पकड़ कर मतदान की प्रक्रिया पूरी करायी. मुंगेर शहर के बेटवन बाजार दुर्गा स्थान मतदान केंद्र पर 75 वर्षीय अवकाश प्राप्त प्राध्यापक प्रो बीके घोष ने जाकर वोट डाले.
वोट डाल कर लौटते समय धूप के कारण वे गश खाकर सड़क पर गिर भी पड़े, लेकिन वोट डालने के जज्बे ने उन्हें मतदान के लिए मजबूर कर दिया. मध्य विद्यालय बांक बूथ संख्या 175 बांक में 83 वर्षीय जंगदबी यादव, 75 वर्षीय रविंद्र प्रसाद यादव मतदान करके लौट रहे थे.
दोनों आपस में बात करने में मसगूल थे. दोनों ने बताया कि ऐसा कोई भी चुनाव नहीं है, जिसमें उन लोगों ने मतदान नहीं किया.