मुंगेर : जिले के तीन विधानसभा क्षेत्रों मुंगेर, जमालपुर एवं तारापुर में छीटपुट घटनाओं को छोड़ सोमवार को मतदान शांतिपूर्ण रहा. जिले के दर्जनों मतदान केंद्रों पर इवीएम में तकनीकी खराबी के कारण एक से दो घंटे विलंब से मतदान प्रारंभ हुआ.
तारापुर विधानसभा क्षेत्र के मुश्कीपुर के मतदाताओं ने रोड नहीं, तो वोट नहीं का नारा देते हुए मतदान में भाग नहीं लिया. मुंगेर शहर के प्राथमिक शिक्षक संघ भवन मतदान केंद्र पर दो गुटों में जमकर झड़प हुई,
जहां पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा. मुंगेर विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या 42 प्राथमिक शिक्षक संघ भवन, बूथ संख्या 117 मध्य विद्यालय संदलपुर, बूथ संध्या 124 रामदेव सिंह यादव कॉलेज खोजा बाजार, बूथ संख्या 143 कन्या मध्य विद्यालय बिंदवारा में इवीएम में तकनीकी खराबी के कारण मतदान लगभग दो घंटे विलंब से शुरू हुआ.
इन बूथों पर पहले मतदान फिर जलपान का नारा सफल नहीं हो पाया. इसके साथ ही किला परिसर स्थित जिला परिषद बूथ संख्या 12 एवं मध्य विद्यालय हेरूदियारा 139, 140 मतदान केंद्र पर इवीएम में भी तकनीकी खराबी के कारण मतदान बाधित रहा. मुंगेर में मतदान प्रारंभ होने के बाद बूथों पर भीड़ देखी गयी.
ज्यों-ज्यों दिन चढ़ता गया, मतदान केंद्र सूने पड़ते गये. इधर, शहर के नीलम चौक स्थित प्राथमिक शिक्षक संघ भवन मतदान केंद्र संख्या 40, 41, 42, 43 बूथ पर वोकस वोटिंग का विरोध करने के कारण दो गुटों में मारपीट व झड़प हुई.
घटना की सूचना मिलते ही अनुमंडल पदाधिकारी डॉ कुंदन कुमार मौके पर पहुंचे और मामले को शांत कराने के लिए बल प्रयोग करना पड़ा. जमालपुर विधानसभा क्षेत्र में भी दर्जन भर मतदान केंद्रों पर इवीएम में तकनीकी खराबी के कारण मतदान बाधित हुआ. चूंकि इस विधानसभा क्षेत्र में अपराह्न तीन बजे तक ही मतदान होना था.
इसलिए मतदाता काफी परेशान रहे. बूथ संख्या 112 पीडी उच्च विद्यालय में जहां इवीएम खराब रहने से मतदान बाधित हुआ, वहीं हरि सिंह सभा नयागांव मतदान केंद्र संख्या 135, 136 एवं 137 पर गुप्त मतदान की धज्जियां उड़ रही थीं. मतदानकर्मी खुद मतदाताओं को ले जाकर कक्ष में मतदान करा रहे थे,
जबकि बूथ संख्या आठ कन्या मध्य विद्यालय शिवकुंड पर मतदाताओं ने एक खास प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने के लिए प्रेरित करने का आरोप लगाया. इसके साथ ही मतदान केंद्र संख्या 86 मध्य विद्यालय पड़हम में पीठासीन पदाधिकारी की तबीयत बिगड़ने की अफवाह पर दूसरे पीठासीन पदाधिकारी भेज दिये गये,
जबकि ड्यूटी पर तैनात पीठासीन पदाधिकारी पूरी तरह स्वस्थ थे. तारापुर विधानसभा क्षेत्र के लखनपुर पंचायत भवन मतदान केंद्र संख्या 57, 58 तथा मतदान केंद्र संख्या 61 पुस्तकालय भवन लखनपुर में इवीएम खराब होने के कारण मतदान 45 मिनट बाधित रहा. इसी मतदान केंद्र पर एनडीए प्रत्याशी एवं राज्य के पूर्व मंत्री शकुनी चौधरी ने वोट डाला.
तारापुर के मुश्कीपुर गांव के लोगों ने रोड नहीं, तो वोट नहीं के नारे के साथ लोकतंत्र के इस महापर्व में भाग नहीं लिया. प्राथमिक विद्यालय खास बाजार उर्दू खड़गपुर में मतदाताओं की ऐसी लंबी कतारें थीं कि खेत में मतदाता खड़े थे. नक्सल प्रभावित भीमबांध जंगल में स्थित मतदान केंद्र संख्या 208 प्राथमिक विद्यालय में 60 फीसदी मतदाताओं ने वोट डाले.