31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बड़ी केशोपुर क्षेत्र से अवैध शराब सहित दो गिरफ्तार

जमालपुरगुप्त : सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए जमालपुर थाना के अपर थानाध्यक्ष राजीव कुमार के नेतृत्व में अवैध शराब के दो कारोबारियों को गिरफ्तार कर लिया गया. उनके कब्जे से अवैध देशी एवं विदेशी शराब भी बरामद की गई.अपर थानाध्यक्ष ने बताया कि रविवार की संध्या पुलिस को जानकारी मिली कि जमालपुर थाना […]

जमालपुरगुप्त : सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए जमालपुर थाना के अपर थानाध्यक्ष राजीव कुमार के नेतृत्व में अवैध शराब के दो कारोबारियों को गिरफ्तार कर लिया गया.

उनके कब्जे से अवैध देशी एवं विदेशी शराब भी बरामद की गई.अपर थानाध्यक्ष ने बताया कि रविवार की संध्या पुलिस को जानकारी मिली कि जमालपुर थाना के बड़ी केशोपुर स्थित रेलवे मध्य विद्यालय नंबर टू के पीछे अवैध शराब को एकत्रित कर सोमवार को होने वाल मतदान में उपयोग किया जायेगा.

सूचना पाते ही त्वरित कार्रवाई करते हुए वहां छापेमारी की गई तथा पप्पू कुमार एवं सरयुग साह को अवैध शराब कके दो कार्टून के साथ गिरफ्तार कर लिया गया. उन्होंने बताया कि इसमें देशी शराब के दो सौ एमएल के एक सौ चौदह बोतल तथा विदेशी शराब के चौदह बोतल शामिल है.

उन्होंने बताया कि जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी अमरेंद्र कुमार सिंह ने शनिवार की संध्या से सोमवार की संध्या तक पूरे जिले में विधानसभा चुनाव को लेकर शराब की बिक्री पर रोक लगा दी है. इसके बावजूद दोनों गिरफ्तार व्यक्तियों ने चुनाव कार्य के दौरान शराब बिक्री की योजना बना कर इतनी मात्रा में शराब एकत्रित किया हुआ था. छापेमारी दल में फरीदपुर ओपी प्रभारी एनबी मिश्रा शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें