मुंगेर : विधानसभा के प्रथम चरण का वोट सोमवार को डाला जायेगा. जिसके लिए बूथ मैनेजमेंट में प्रत्याशियों के एजेंट रविवार को दिनभर जुटे रहे. किस बूथ पर पोलिंग एजेंट के लिए फॉर्म व वोटर लिस्ट पहुंची की नहीं इसकी व्यवस्था में सभी उम्मीदवार के लोग लगे रहे.
चुनाव का मुख्य हथियार होता है बूथ मैनेजमेंट. जिसे लेकर सभी पार्टी ने पूरी ताकत झोंक दी है. किस बूथ पर मतदान परची पहुंची, कहां खर्चा नहीं पहुंचा इसका विशेष ध्यान रखा जा रहा है.
बताया जाता है कि हर बूथ के लिए एक लिफाफा तैयार किया गया है. जिसमें मतदाता परची, पैन, कागज, वोटर लिस्ट के साथ ही रुपया भेजा जा रहा है. कोई पार्टी 1500 तो कोई पार्टी 2000 रुपये लिफाफा में भर कर पोलिंग एजेंट के लिए भेज रहे थे. दिन भर तो लिफाफा भेजने का कार्य तो चलता रहा.
जबकि कहीं से फोन आता था कि यहां इस बूथ पर लिफाफा नहीं पहंुचा है तो वहां रात में मोटर साइकिल से लिफाफा भेजने का काम किया गया. साथ ही कई मतदान केंद्र के नजदीक ही वोटरों के लिए चाय-पानी की व्यवस्था की गयी है. वहीं खाना व नाश्ता की व्यवस्था भी की जा रही है.
जबकि रात भर वोटरों को अपने पक्ष में करने के लिए शराब-कबाब का दौड़ चलता रहा. जिस पर प्रशासन की नजर नहीं जा रही थी. इतना ही नहीं धन बल से मतदाताओं को प्रभावित करने का भी खेल चलता रहा.