गेरुआ वस्त्र में भी आयोजन स्थल पर होगी जवानों की तैनाती
लगातार हो रही है बैठकें
मुंगेर: 23 अक्तू बर से लेकर 27 अक्तू बर तक आयोजित होने वाले विश्व योग सम्मेलन में आने वाले विदेशी नागरिकों व प्रतिनिधियों की सुरक्षा को लेकर बैठकों का दौर जारी है. सुरक्षा व्यवस्था से लेकर तमाम तैयारियों पर जिलाधिकारी नरेन्द्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में कई बार बैठक हो चुकी है. कयास लगाया जा रहा है कि इस सम्मेलन में 20 हजार प्रतिनिधियों के भाग लेने की संभावना है. जिला पदाधिकारी ने हाल में ही योगाश्रम के प्रतिनिधियों, आयोजन समिति से जुड़े सदस्यों के साथ बैठक की. बैठक का मुख्य मुद्दा सुरक्षा का था और इस भीड़ को नियंत्रित करना था. बैठक में जिलाधिकारी के अलावा पुलिस अधीक्षक नवीन चंद्र झा, उपविकास आयुक्त रत्नेश कुमार, एसडीओ डॉ कुंदन कुमार, नगर आयुक्त एसएन झा आदि ने हिस्सा लिया.
सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जिला पदाधिकारी एवं आरक्षी अधीक्षक ने मिल कर व्यापक रणनीति तय की है. और शीघ्र ही जिला पदाधिकारी और पुलिस अधीक्षक एक संयुक्त आदेश निकालेंगे. इतना तो तय है कि राजधानी पटना से लेकर मुंगेर और पास का जिला भागलपुर फुलप्रूफ सुरक्षा के दायरे में होंगे. रैफ की कंपनी भागलपुर में आ चुकी है. उन्हें पहले ही मुंगेर के क्षेत्रों से अवगत करा दिया गया है. इसके अलावा एसटीएफ की कंपनी मुंगेर में पहले से तैनात है. आवश्यकता पड़ने पर इनका उपयोग किया जा सकता है. सड़क मार्ग और रेल मार्ग पर भी सुरक्षा के इंतजाम रहेंगे. गेरूआ वस्त्र में भी आयोजन स्थल पर जवान सुरक्षा में लगे रहेंगे. सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मुंगेर रेंज के आरक्षी उप महानिरीक्षक के स्तर से पुलिस मुख्यालय को वाकिफ कराया जा चुका है. साथ ही संबंधित जिलों के पुलिस अधीक्षक से भी संपर्क किया जा रहा है. राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार यह पहले ही कह चुके हैं, मुंगेर में शांति पूर्ण और व्यवस्थित ढंग से विश्व योग सम्मेलन का आयोजन हो जाना पूरी दुनिया में बिहार की एक सुंदर छवि पेश करेगा. सुरक्षा को लेकर आइबी और खुफिया तंत्र सक्रिय है. सुरक्षा के लिहाज से अभी से ही योगाश्रम परिसर में अनेक जगहों पर क्लोज सर्किट कैमरा लगाया गया है. योगाश्रम में मोबाइल तक ले जाने पर प्रतिबंध लगाया गया है.