मुंगेर : प्रोपर्टी डीलर ओंकार मिश्र हत्याकांड में शूटर निरंजन यादव की गिरफ्तारी के बाद अब मुंगेर पुलिस मास्टर माइंड की तलाश कर रही है. पुलिस जीप चालक निरंजन ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में इस मामले के कई रहस्यों का पर्दाफाश कर दिया है.
पुलिस मास्टर माइंड राजो ठाकुर, दिलीप पासवान एवं नयन कुमार की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है. ओंकार मिश्र की हत्या में शामिल निरंजन यादव, शंभु यादव एवं भीम यादव ने पूरी रणनीति मास्टर माइंड के अनुसार ही तैयार की थी. बताया जाता है कि ओंकार मिश्र जब चार मई की सुबह खड़गपुर से लौट रहा था तो वहीं से उसका पीछा किया जा रहा था.
हत्या में शामिल शंभु यादव का भगीना ओंकार मिश्र के लोकेशन को लगातार अपने मामा को बता रहा था. जब ओंकार मिश्र राष्ट्रीय उच्च पथ 80 को छोड़ तेलिया तालाब से मुंगेर की और बढ़ा तो अपराधियों ने सुनसान स्थान का फायदा उठा कर घटना को अंजाम दे दिया.
इस घटना में गिरफ्तार शामपुर ओपी के जीप चालक निरंजन को पुलिस अधिकारियों ने घटना क्रम की जानकारी के लिए उसी रात घटनास्थल ले जाकर पुरी जानकारी हासिल की थी. निरंजन ने घटना की पूरी जानकारी देते हुए बताया था कि उनलोगों ने लगातार ओंकार मिश्र को तीन गोली मारी थी और वह वहीं गिर पड़ा था.
लल्लू पोखर के विवादित जमीन निरंजन एवं शंभु ने तो अपनी राशि लगाई थी. लेकिन भीम यादव को इन लोगों ने पैसे के प्रलोभन देकर अपने साथ कर लिया था. पुलिस इस बिंदु पर भी गहन जांच कर रही है कि ओंकार मिश्र के अपने रिश्तेदार के घर जाने की जानकारी उसके विरोधियों तक कैसे पहुंची.
पारिवारिक सूत्रों का मानना है कि ओंकार मिश्र कहीं भी जाता था तो उसकी जानकारी उसके पत्नी के अतिरिक्त एक-दो करीबी को ही होता था. इस लिए इस हत्याकांड में ओंकार मिश्र के कुछ करीबी लोगों की संलिप्तता भी नजर आ रही है.