28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक पद के लिए पहुंचे 11 अभ्यर्थी

जमालपुर : जमालपुर नगर परिषद क्षेत्र के प्लस टू विद्यालय में संगीत शिक्षक के नियोजन की प्रक्रिया शनिवार को आरंभ हुई. नगर परिषद नियोजन इकाई द्वारा कार्यालय में जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा प्रतिनियुक्त प्रतिनिधियों की अगुआई में संगीत शिक्षक अभ्यर्थियों का काउंसेलिंग संपन्न हुआ. एक अनार सौ बीमार की तर्ज पर नगर परिषद के एकमात्र […]

जमालपुर : जमालपुर नगर परिषद क्षेत्र के प्लस टू विद्यालय में संगीत शिक्षक के नियोजन की प्रक्रिया शनिवार को आरंभ हुई. नगर परिषद नियोजन इकाई द्वारा कार्यालय में जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा प्रतिनियुक्त प्रतिनिधियों की अगुआई में संगीत शिक्षक अभ्यर्थियों का काउंसेलिंग संपन्न हुआ.

एक अनार सौ बीमार की तर्ज पर नगर परिषद के एकमात्र प्लस टू विद्यालय में संगीत शिक्षक के एक पद के लिए कुल 11 अभ्यर्थी काउंसेलिंग में शामिल हुए. काउंसेलिंग के लिये प्रतिनियुक्त प्रतिनिधियों में शामिल श्यामा कांत मिश्र, मिली सिंह तथा भास्कर कुमार ने बताया कि जमालपुर शहरी क्षेत्र में एनसी घोष बालिका प्लस टू विद्यालय में एक ही संगीत शिक्षक का पद रिक्त घोषित किया गया है.

जबकि इसके लिये कुल 24 अभ्यर्थियों ने आवेदन दिया था. इन में से मात्र ग्यारह अभ्यर्थी काउंसेलिंग में शामिल हो पाये.अंतिम मेधा सूची का प्रकाशन आगामी बुधवार 26 अगस्त को संभावित है. जो अभ्यर्थी काउंसेलिंग में शामिल नहीं पाये उनकी उम्मीदवारी निरस्त माना जायेगा.

उन्होंने बताया कि काउंसेलिंग में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों में मुख्य रूप से भागलपुर की कंचन कुमारी, हेमजापुर का नटराज, मुंगेर का राजेश शर्मा, धरहरा का विकास कुमार तथा जमालपुर का राकेश कुमार, कंचन शर्मा, रूबी कुमारी, शोभना नारायण, अजीत कुमार पिंटू तथा बबलू कुमार शामिल थे.

दूसरी ओर संगीत शिक्षक संघर्ष समिति के प्रदेश अध्यक्ष नटराज ने मुंगेर नगर निगम इकाई द्वारा संगीत शिक्षकों के नियोजन प्रक्रिया निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आरंभ नहीं किये जाने पर निराशा व्यक्त की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें