21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सज गया मां का दरबार, छायी खुशी

प्रभात खबर टोली: जिले के विभिन्न भागों में दुर्गापूजा का त्योहार पूरे भक्तिभाव के साथ मनाया जा रहा है. शुक्रवार को महासमप्तमी के अवसर पर देवी दुर्गा का पट खोला गया और इसके साथ ही पूजा-पंडालों में श्रद्धालु नर-नारियों की भीड़ उमड़ पड़ी. जगह-जगह देवी जागरण का भी आयोजन किया जा रहा है. शनिवार को […]

प्रभात खबर टोली: जिले के विभिन्न भागों में दुर्गापूजा का त्योहार पूरे भक्तिभाव के साथ मनाया जा रहा है. शुक्रवार को महासमप्तमी के अवसर पर देवी दुर्गा का पट खोला गया और इसके साथ ही पूजा-पंडालों में श्रद्धालु नर-नारियों की भीड़ उमड़ पड़ी. जगह-जगह देवी जागरण का भी आयोजन किया जा रहा है.

शनिवार को महाअष्टमी है लेकिन लोगों का उत्साह शुक्रवार से ही चरम पर पहुंच गया. मुंगेर सदर प्रखंड के शीतलपुर, मय, बेनीगीर दुर्गा मंदिरों के पट खुलते ही श्रद्धालुओं की भीड़ पूजा के लिए उमड़ पड़ी. लोगों ने निष्ठा के साथ पूजा अर्चना की. पूजा समिति द्वारा पंक्तिवद्ध कर लोगों को मंदिर में प्रवेश कराया जा रहा था. टेटियाबंबर प्रखंड के गंगटा दुर्गा मंदिर सहित अन्य दुर्गा मंदिरों में पट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया. मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की भीड़ देखते ही बनती थी. असरगंज प्रखंड में नवरात्र के सप्तमी पूजा के अवसर पर सभी दुर्गा मंदिरों के पट खुल गये. माता के कालरात्रि स्वरूप की पूजा भक्तों ने की. पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया. संग्रामपुर प्रखंड के नवगांई सहित सभी मंदिरों के पट खुल गये. जहां पूजा अर्चना के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. क्या बच्चें, क्या महिला, क्या युवती सभी मंदिरों में पूजा करने के लिए आगे बढ़ रहे थे. तारापुर प्रतिनिधि के अनुसार पट खुलते ही मां तेलडीहा दुर्गा मंदिर में भक्तों का जन सैलाब उमड़ पड़ा. बरियारपुर बाजार स्थित बरियारपुर की बड़ी मां दुर्गा के पट खुलते ही प्रखंड के अन्य दुर्गा मंदिरों के पट भक्तों के लिए खोल दिये गये. जहां काफी संख्या में भक्तों को पूजा अर्चना करते देखे गये. मंत्रोच्चर के बीच पंडितों ने मां का पट खोला और लोगों ने देवी दुर्गा के अलौकिक रूप का दर्शन किया. पूजा पंडाल जय मां दुर्गे के जयघोष से गुंज उठा. महासप्तमी को देवी दुर्गा के कालरात्रि रूप की अराधना की गयी. मुंगेर के प्रसिद्ध बड़ी दुर्गा स्थान शादीपुर में जब पंडितों ने मां का पट का खोला तो बड़ी संख्या में श्रद्धालु मां के दिव्य दर्शन के लिए खड़े थे. पट खुलते ही छोटी दुर्गा स्थान, चौक बाजार दुर्गा स्थान, कासिम बाजार दुर्गा स्थान, चुआबाग, दलहट्टा, मंडल कारा स्थित दुर्गा स्थान, पूरबसराय, सफियाबाद, नौलख्खा सहित सभी दुर्गा पूजा पंडालों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. इसके साथ ही दुर्गा पूजा का मेला भी प्रारंभ हो गया. इधर प्रसिद्ध सिद्ध पीठ चंडिका स्थान में भक्तों का सैलाब सप्तमी पूजा को उमड़ पड़ा. देर रात से ही श्रद्धालु नर-नारी उत्तर वाहिनी गंगा में स्नान कर मां चंडिके की पूजा के लिए पहुंचने लगे. ज्योंही मां का पट खुला श्रद्धालुओं की भीड़ पूजा के लिए टूट पड़े. योग नगरी मुंगेर एक ओर जहां मां दुर्गा के मंत्रों से गुंजीत हो रहा है. वहीं भक्तों का जयकारा वातावरण को भक्तिमय बना दिया है. चंडिका स्थान में महाआरती का आयोजन भी किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें