28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सदर अस्पताल : फिजियोथिरेपी मशीन खराब, मरीज परेशान

फोटो संख्या : 12फोटो कैप्सन : खराब पड़ा फीजियोथेरेपी मशीन प्रतिनिधि , मुंगेरएक ओर जहां सदर अस्पताल में चिकित्सा व्यवस्था पर सरकार के करोड़ों खर्च हो रहे हैं. वहीं दूसरी ओर चिकित्सकीय संयंत्रों के रखरखाव पर अस्पताल प्रबंधन द्वारा तनिक भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है. इतना ही नहीं कई महत्वपूर्ण संयंत्र की खरीदारी […]

फोटो संख्या : 12फोटो कैप्सन : खराब पड़ा फीजियोथेरेपी मशीन प्रतिनिधि , मुंगेरएक ओर जहां सदर अस्पताल में चिकित्सा व्यवस्था पर सरकार के करोड़ों खर्च हो रहे हैं. वहीं दूसरी ओर चिकित्सकीय संयंत्रों के रखरखाव पर अस्पताल प्रबंधन द्वारा तनिक भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है. इतना ही नहीं कई महत्वपूर्ण संयंत्र की खरीदारी तक नहीं की गयी है. जिसके कारण मरीजों का सही उपचार नहीं हो पाता. बिना कार्य के ही उठा रहे वेतनसदर अस्पताल में हड्डी विभाग के समीप ही फिजियोथिरेपी कक्ष बना हुआ है. जिसमें दो फिजियोथेरेपिष्ट नियुक्त हैं. जिनकी ड्यूटी महज खानापूर्ति ही हो रही है. क्योंकि आखिर वे करें भी तो क्या, जब इलाज के लिए उनके पास संयंत्र भी न हों. हाल यह है कि फिजियोथिरेपिष्ट बिना कार्य किये ही सरकार से वेतन प्राप्त कर रहे हैं. मशीन खराब, रोगी परेशानमरीजों को सेक देनेवाला डायथर्मी मशीन पिछले एक सप्ताह से खराब पड़ा हुआ है. जिसके कारण नस से संबंधित बीमारी वाले मरीजों को सेक नहीं दिया जा रहा है. इतना ही नहीं ट्रैक्सन बेल्ट नहीं रहने के कारण भी कई जरूरत मंद मरीजों को बिना इलाज के ही वापस घर लौटना पड़ता है. मालूम हो कि ट्रैक्सन बेल्ट से गठिया व नस की बीमारी वाले मरीजों को थिरेपी देने का कार्य किया जा है. चिकित्सक की मानें तो हड्डी से संबंधित अधिकांश मरीज सायटिका व नसों की बीमारी से ही ग्रस्त होते हैं. जिन्हें ट्रैक्सन बेल्ट द्वारा थिरेपी देना अति आवश्यक होता है.कहते हैं अस्पताल उपाधीक्षकअस्पताल उपाधीक्षक डॉ राकेश कुमार सिन्हा ने बताया कि डायथर्मी मशीन खराब होने की सूचना उन्हें दी गयी है. उन्होंने बताया कि मशीन को अविलंब ठीक कराने का निर्देश दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें