21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राष्ट्रीय प्रतिदर्श सर्वेक्षण के तहत प्रशिक्षण शिविर का आयोजन

फोटो संख्या : 4फोटो कैप्सन : प्रशिक्षण शिविर को संबोधित करते उपनिदेशक डॉ निर्भय प्रतिनिधि, मुंगेर राष्ट्रीय प्रतिदर्श सर्वेक्षण के तहत मंगलवार को 73 वें त्रि-दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन जिला परिषद के सभागार में किया गया. इस शिविर में पटना, भागलपुर, मगध एवं मुंगेर प्रमंडल के 19 जिलों के जिला सांख्यिकी पदाधिकारी एवं अन्वेषक […]

फोटो संख्या : 4फोटो कैप्सन : प्रशिक्षण शिविर को संबोधित करते उपनिदेशक डॉ निर्भय प्रतिनिधि, मुंगेर राष्ट्रीय प्रतिदर्श सर्वेक्षण के तहत मंगलवार को 73 वें त्रि-दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन जिला परिषद के सभागार में किया गया. इस शिविर में पटना, भागलपुर, मगध एवं मुंगेर प्रमंडल के 19 जिलों के जिला सांख्यिकी पदाधिकारी एवं अन्वेषक भाग ले रहे हैं. शिविर का उद्घाटन अर्थ एवं सांख्यिकी निदेशालय बिहार के उपनिदेशक डॉ निर्भय कुमार ने किया. उन्होंने कहा कि असंगठित क्षेत्र के उद्यम के सर्वेक्षण के लिए इस कार्यशाला का आयोजन किया गया है. जिसके माध्यम से अनिगमित गैर कृषि उद्यम के तहत जो कार्य हो रहे हैं उसका सर्वेक्षण किया जायेगा. जिसमें बांस से टोकरी बनाने वाले, कुम्हार एवं अन्य छोटे-छोटे घरेलू उद्योग का सर्वेक्षण कर डाटा संकलित किया जाना है. उन्होंने कहा कि इसका मुख्य उद्देश्य सरकार द्वारा बनने वाले योजनाओं के कार्यान्वयन में इन डाटा का उपयोग किया जायेगा. इस मौके पर सांख्यिकी निदेशालय योजना एवं आवास विभाग के विजय कुमार पांडेय ने तकनीकी प्रशिक्षण में विषय वस्तु पर विवेचना किया. जबकि जिला सांख्यिकी पदाधिकारी जन्मजय शुक्ला ने आगत अतिथियों का स्वागत किया. प्रशिक्षण में सांख्यिकी के मुंगेर प्रमंडलीय उपनिदेशक विनय कुमार, भागलपुर के उपनिदेशक रविशंकर चौधरी, पटना के उपनिदेशक डीएन मिश्रा एवं सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के उपनिदेशक केके उपाध्याय मुख्य रूप से मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें