31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इआरएमयू कार्यकारिणी चुनाव प्रक्रिया आरंभ, 118 नामांकन

फोटो संख्या : 20फोटो कैप्सन : चुनावी कार्य में जुटे कमेटी के सदस्य प्रतिनिधि , जमालपुरइस्टर्न रेलवे मेंस यूनियन कारखाना शाखा जमालपुर के दो वर्षीय सांगठनिक चुनाव की प्रक्रिया आरंभ हो चुकी है. कुल 79 कार्यकारिणी पदाधिकारियों के पदों के होने वाले चुनाव के लिए अंतिम तिथि तक 118 प्रत्याशियों द्वारा नामांकन कराया गया है. […]

फोटो संख्या : 20फोटो कैप्सन : चुनावी कार्य में जुटे कमेटी के सदस्य प्रतिनिधि , जमालपुरइस्टर्न रेलवे मेंस यूनियन कारखाना शाखा जमालपुर के दो वर्षीय सांगठनिक चुनाव की प्रक्रिया आरंभ हो चुकी है. कुल 79 कार्यकारिणी पदाधिकारियों के पदों के होने वाले चुनाव के लिए अंतिम तिथि तक 118 प्रत्याशियों द्वारा नामांकन कराया गया है. जिसके नामांकन पत्रों की जांच की जा रही है. इस आशय की जानकारी स्क्रूटनी कमेटी के सदस्य द्वय भोलानाथ यादव एवं फकीर चंद्र शर्मा एवं यूनियन के शाखा सचिव सह निर्वाची पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार यादव ने सोमवार को पत्रकारों को दी.उन्होंने बताया कि नाम वापसी की अंतिम तिथि 22 जुलाई है तथा आवश्यकता पड़ने पर 24 जुलाई को रेल कारखाना के कुल 12 मतदान केंद्रों पर रेल मजदूर अपने मतों को प्रयोग करेंगे. उन्होंने बताया कि यूनियन के कारखाना शाखा में जिन पदों के लिए चुनाव होना है, उनमें अध्यक्ष, कार्यकारी अध्यक्ष, शाखा सचिव, संयुक्त सचिव तथा कोषाध्यक्ष के एक-एक पद के अतिरिक्त उपाध्यक्ष, सहायक सचिव एवं संगठन सचिव के पांच-पांच पद तथा केंद्रीय परिषद सदस्य के सात पद, बीजीएम के डेलिगेट के 17 पद और शाखा पार्षद के 35 पद शामिल हैं. उन्होंने बताया कि अब तक पदाधिकारियों के लिए 28, केंद्रीय परिषद सदस्यों के लिये 12, बीजीएम डेलिगेट के लिये 25 तथा शाखा पार्षद के लिये 53 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन कराया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें