31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ऋषिकुंड मलमास मेले में उमड़ रही भीड़, व्यवस्था से श्रद्धालु खिन्न

प्रतिनिधि , बरियारपुर प्रसिद्ध पर्यटन स्थल ऋषिकुंड में चल रहे मलमास मेले में लगातार श्रद्धालु नर-नारियों की भीड़ उमड़ रही है. लेकिन व्यवस्था से वे काफी नाखुश भी दिख रहे है. पानी, शौचालय एवं चिकित्सकीय सुविधा भी श्रद्धालुओं को नहीं मिल पा रहा है. जिसके कारण श्रद्धालु प्रशासन को कोस रहे है. बुधवार को मलमास […]

प्रतिनिधि , बरियारपुर प्रसिद्ध पर्यटन स्थल ऋषिकुंड में चल रहे मलमास मेले में लगातार श्रद्धालु नर-नारियों की भीड़ उमड़ रही है. लेकिन व्यवस्था से वे काफी नाखुश भी दिख रहे है. पानी, शौचालय एवं चिकित्सकीय सुविधा भी श्रद्धालुओं को नहीं मिल पा रहा है. जिसके कारण श्रद्धालु प्रशासन को कोस रहे है. बुधवार को मलमास मेले में दूर-दराज से लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा. श्रद्धालु विनोद कुमार, बबीता देवी, रिंकु देवी, प्रेमलता देवी, श्यामली देवी ने कहा कि प्रशासनिक स्तर पर जो भी व्यवस्था की गयी है वो श्रद्धालुओं के उमड़ते भीड़ की अपेक्षा काफी कम है. मेले में जो चापाकल लगाये गये है. वह श्रद्धालुओं का प्यास बुझाने में अक्षम है. मेले में बैठने की कोई व्यवस्था नहीं है. कुंड के आसपास दो शेड बनाये गये है. जिस पर फुल और प्रसाद बेचने वालों ने कब्जा जमा लिया है. श्रद्धालुओं ने कहा कि खैर जो भी हो पहाड़ की तराई में ऐसा मनोरम दृश्य देखकर मन गदगद हो गया है. इधर मलमास मेले में संतमंत सत्संग का भी आयोजन किया जा रहा है. बुधवार को रूदल बाबा ने कहा कि संत की महिमा अपरमपार है. संत की महिला अगर हो तो मानव भवसागर पार कर सकता है. जदयू नेता ने किया मेले का दौरा जदयू के वरीय नेता प्रीतम सिंह ने मलमास मेले का निरीक्षण किया. उन्होंने प्रशासनिक स्तर पर लगाये गये चापाकल से गंदा पानी निकलने एवं स्वास्थ्य कैंप से चिकित्सक के गायब रहने पर नाराजगी जतायी. ऋषिकुंड के महंथ व ऋषिकुंड विकास मंच के संयोजक मनोज कुमार सिंह, उप मुखिया चंद्र दिवाकर ने जदयू नेता को बताया कि मेले में प्रशासनिक स्तर पर उपेक्षा की गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें