31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रक के धक्के से डाकघर का छज्जा टूटा, टला हादसा

फोटो संख्या : 1फोटो कैप्सन : ट्रक के धक्के से क्षतिग्रस्त छज्जा प्रतिनिधि , मुंगेरपूरबसराय गौशाला मोड़ के समीप सोमवार को एक ट्रक बैक करने के क्रम में असंतुलित हो कर उप-डाकघर से जा टकराया. यह संयोग ही था कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ. लेकिन उप-डाकघर के भवन का छज्जा टूट गया. […]

फोटो संख्या : 1फोटो कैप्सन : ट्रक के धक्के से क्षतिग्रस्त छज्जा प्रतिनिधि , मुंगेरपूरबसराय गौशाला मोड़ के समीप सोमवार को एक ट्रक बैक करने के क्रम में असंतुलित हो कर उप-डाकघर से जा टकराया. यह संयोग ही था कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ. लेकिन उप-डाकघर के भवन का छज्जा टूट गया. प्राप्त समाचार के अनुसार ट्रक संख्या जेएच 20ए -3106 ओवर लोड माल लेकर आइटीसी की ओर जा रहा था. पूरबसराय गौशाला मोड़ के समीप दिशा परिवर्तित हो गया. जिसके कारण वाहन को चालक आगे-पीछे करने लगा. इसी दौरान पीछे करने के क्रम में चालक का ब्रेक पर संतुलन नहीं रहा और ट्रक का पिछला भाग मोड़ पर बने दुकान व उपडाकघर के भवन से जा टकराया. जिसमें भवन का छज्जा टूट गया. संयोग था कि जिस छज्जा से ट्रक टकराया वहां पर एक सैलून और उपडाक घर चलता है. उस समय लोगों की भीड़ कम थी. सैलून और डाकघर के अंदर जो व्यक्ति थे उसके बीच दहशत हो गयी. धक्का लगने के बाद लगभग एक घंटे तक यातायात व्यवस्था भी प्रभावित हो गया. क्योंकि ट्रक बीच रोड पर ही खड़ी रही. बाद में वहां से ट्रक को हटाया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें