प्रतिनिधि, मुंगेर डीएवी पब्लिक स्कूल मुंगेर में शनिवार को गणित शिक्षकों के लिए एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. जिसमें तीन से सप्तम तक के छात्र-छात्राओं की मानसिक अवस्था के अनुरूप गणित शिक्षण को और अधिक प्रभावी बनाने की बात कही गयी. कार्यशाला का शुभारंभ प्राचार्य संजय कुमार अंबष्ट ने किया तथा इस मौके पर क्षेत्रीय निदेशक डॉ केके सिन्हा मुख्य रूप से मौजूद थे. कैपेसिटी बिल्डिंग प्रोग्राम 2015 के तहत ‘ गणित शिक्षण में आने वाली कठिनाइयों का समाधान एवं इसका मूल्यांकन ‘ विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया. डीएवी के क्षेत्रीय निदेशक डॉ केके सिन्हा ने कहा कि एक कक्षा में मौजूद छात्रों की प्रतिभा अलग-अलग होती है. इनकी पहचान अलग-अलग समूहों में करने की जरूरत है. जैसे 70 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले का एक समूह तथा उससे कम अंक लाने वाले का एक समूह होनी चाहिए और ऐसे बच्चों को अलग-अलग पढ़ाई की व्यवस्था जरूरी है. यदि 70 प्रतिशत से अधिक के छात्र-छात्राओं पर विशेष ध्यान दिया जाय तो ये और मेधावी होंगे. कार्यशाला के रिसोर्स पर्सन डॉ विजय कुमार, डॉ आरपी सिंह एवं पीके झा ने गणित शिक्षण के विभिन्न पहलुओं पर छात्र-छात्राओं के संदर्भ में अपने अनुभव व्यक्त किये. प्राचार्य संजय कुमार अंबष्ट ने कहा कि शिक्षकों के कंधे पर शैक्षणिक गुणवत्ता में उत्तरोत्तर वृद्धि का दायित्व है. प्रतियोगिताओं के इस कठिन दौर में अच्छे से अच्छे छात्र तैयार करने के लिए यह महत्वपूर्ण है कि शिक्षण पद्धति भी अत्याधुनिक होनी चाहिए. इस मौके पर डीएवी खड़गपुर के प्राचार्य एसके सिंह, जमुई के प्राचार्य एसके दूबे, लखीसराय के प्राचार्य श्रीमती शांति सिंह, शेखपुरा के प्राचार्य आरती सिंह मुख्य रूप से मौजूद थी.
BREAKING NEWS
गणित शिक्षण में कठिनाई व समाधान पर कार्यशाला आयोजित
प्रतिनिधि, मुंगेर डीएवी पब्लिक स्कूल मुंगेर में शनिवार को गणित शिक्षकों के लिए एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. जिसमें तीन से सप्तम तक के छात्र-छात्राओं की मानसिक अवस्था के अनुरूप गणित शिक्षण को और अधिक प्रभावी बनाने की बात कही गयी. कार्यशाला का शुभारंभ प्राचार्य संजय कुमार अंबष्ट ने किया तथा इस मौके […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement