प्रशिक्षित कारोबार प्रतिनिधि अभिकर्ता को दिया गया प्रमाण- पत्रफोटो संख्या : 11फोटो कैप्सन : प्रमाण पत्र देते अधिकारी प्रतिनिधि , मुंगेरशहर के एक निजी होटल में बिहार ग्रामीण बैंक प्रधान कार्यालय के तत्वावधान में चल रहे तीन दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का बुधवार को संपन्न हो गया. जिसमें कारोबार प्रतिनिधि अभिकर्ता सह कारोबार प्रदाताओं को दक्षता संवर्धन प्रशिक्षण दिया गया. साथ ही समापन के मौके पर डीडीएम नाबार्ड शीतांशु शेखर द्वारा प्रशिक्षितों को प्रमाण-पत्र प्रदान किया गया.डीडीएम नाबार्ड ने कहा कि यह प्रशिक्षण कारोबारी प्रदाताओं के लिए काफी महत्वपूर्ण है. जब तक कारोबारी प्रदाता बैंक की विभिन्न योजनाओं के बारे में अच्छी तरह नहीं समझेंगे, तब तक ग्राहकों को समझाना मुश्किल होगा. प्रधान कार्यालय वित्तीय समावेशन विभाग के वरीय प्रबंधक टीके चटर्जी ने जन-धन योजना पर प्रकाश डालते हुए अभिकर्ताओं की भूमिका पर विस्तार से चर्चा की. प्रबंधक पीपी नारायण ने कार्य के दौरान आने वाली परेशानियों के निराकरण के बारे में बताया. मौके पर उपस्थित वित्तीय साक्षरता केंद्र मुंगेर के वीएमके शर्मा, शेखपुरा के आरसी सिंह, खगडि़या के आरपी गुप्ता सहित अन्य सदस्यों ने भी प्रशिक्षण में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया.
BREAKING NEWS
कारोबार प्रदाता का तीन दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न
प्रशिक्षित कारोबार प्रतिनिधि अभिकर्ता को दिया गया प्रमाण- पत्रफोटो संख्या : 11फोटो कैप्सन : प्रमाण पत्र देते अधिकारी प्रतिनिधि , मुंगेरशहर के एक निजी होटल में बिहार ग्रामीण बैंक प्रधान कार्यालय के तत्वावधान में चल रहे तीन दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का बुधवार को संपन्न हो गया. जिसमें कारोबार प्रतिनिधि अभिकर्ता सह कारोबार प्रदाताओं को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement