मुंगेर : मुंगेर के हथियार तस्कर सनोज यादव की तलाश में शुक्रवार को एनआइए की टीम मुंगेर पहुंची और उसके शंकरपुर स्थित आवास पर जाकर जांच पड़ताल की. वैसे टीम को सनोज यादव नहीं मिला और खाली हाथ ही टीम वापस लौट गयी. नेशनल इनवेस्टीगेशन एजेंसी (एनआइए) हथियार तस्करी के मामले में सनोज यादव की तलाश कर रही है.
एनआइए की दो सदस्यीय टीम शुक्रवार को मुंगेर पहुंची और मुफस्सिल थाना पुलिस के साथ उसके संदर्भ में पूरी जांच पड़ताल की. बताया जाता है कि देश के कई भागों में हथियार तस्करी के मामले में एनआइए को यह जानकारी मिली कि मुंगेर के सनोज यादव द्वारा हथियार तस्करी के नेटवर्क का संचालन किया जा रहा है. विदित हो कि सनोज हथियार तस्करी के मामले में पूर्व में भी गिरफ्तार हो चुका है. साथ ही आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले में प्रवर्तन निदेशालय द्वारा जांच चल रही है.