मुंगेर: मुंगेर पुलिस ने अलग-अलग स्थानों पर अवैध हथियार निर्माण व तस्करी के खिलाफ विशेष अभियान चलाया. जिसमें चार मिनी गन फैक्टरी, 20 निर्मित पिस्टल, 10 अर्धनिर्मित पिस्टल, छह जिंदा कारतूस बरामद किया गया. जबकि इस सिलसिले में छह लोगों को गिरफ्तार किया गया और एक मोटर साइकिल को भी जब्त किया गया. लेकिन सात हथियार निर्माता फरार हो गया.
पुलिस अधीक्षक नवीन चंद्र झा ने बताया कि मुफस्सिल थानाध्यक्ष अनिल कुमार के नेतृत्व में एस आइ मुकेश कुमार, जिला पुलिस व एसटीएफ पुलिस ने संयुक्त रूप से टीकारामपुर दियारा में छापेमारी की. जहां पर कंटिला तार से वेरिकेटिंग कर बीच में पंडाल लगा कर मिनी गन फैक्टरी का संचालन किया जा रहा था. पुलिस ने वहां से चार मिनी गन फैक्टरी का उदभेदन किया गया. जहां से 10 निर्मित नाइन एमएम का पिस्टल, 10 अर्धनिर्मित पिस्टल, 50 से अधिक मैगजीन, 12 वेश, 3 ड्रील मशीन सहित हथियार बनाने के उपकरण बरामद किया. बरदह गांव निवासी मो. जहीर, मो. नौशाद उर्फ पागो, मो. परवेज एवं मो. मंगली को रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया. जबकि 7 लोग फरार हो गये. उन्होंने बताया कि बरदह गांव निवासी मो अफरोज के घर छापेमारी की गयी. जहां से दो पिस्टल एवं दो मैगजीन बरामद किया गया. जबकि अफरोज फरार हो गया. वहीं कोतवाली पुलिस ने बस स्टैंड से लल्लूपोखर निवासी सरोज कुमार एवं हेरु दियारा निवासी वरूण कुमार को दो पिस्टल एवं 6 जिंदा करतूस के साथ गिरफ्तार किया. उन्होंने बताया कि जमालपुर पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक पल्सर मोटर साइकिल से 6 पिस्टल एवं 6 मैगजीन बरामद किया. जबकि वाहन चालक वाहन छोड़ कर निकल गया. जिसकी शिनाख्त की जा रही है. उन्होंने कहा कि दियारा में छापेमारी के दौरान पुलिस बल घायल भी हो गये. टीम में शामिल सभी पुलिस बल को सम्मानित किया जायेगा. वहीं पूरबसराय ओपी पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक मोटर साइकिल सवार को रोका. जब उसकी तलाशी ली गयी तो उसके पास से एक दसी कट्टा एवं चार जिंदा कारतूस बरामद किया गया. पुलिस ने अंबे चौक निवासी शंभु कुमार एवं प्रेम कुमार को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि उसके मोटर साइकिल को भी जब्त कर लिया गया है.
त्नवाहन चेकिंग के दौरान हथियार बरामद : जमालपुर. लौह नगरी जमालपुर जुबली वेल चौक पर आदर्श थाना जमालपुर द्वारा चलाये जा रहे वाहन चेकिंग अभियान के तहत 6 पिस्टल व 6 मैगजीन बरामद किये गये. हालांकि इस संबंध में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पायी है. प्राप्त समाचार के अनुसार एसपी के निर्देश पर थानाध्यक्ष राजेश शरण की अगुआई में जुबली वेल चौक पर सोमवार को वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था. इसी क्रम में लाल रंग की बजाज पल्सर बीआर 08 डी 1522 मोटर साइकिल सवार मुंगेर से जमालपुर आने के क्रम में चेकिंग देख कर वाहन छोड़ कर फरार हो गया. मोटर साइकिल पर एक बैग पड़ा मिला. जब बैग की तलाशी ली गयी तो उससे 9 एमएम के 3 तथा 7.65 एमएम के 3 पिस्टल तथा 6 मैगजीन बरामद किये गये. सभी हथियारों पर मेड इन यूएसए अंकित है. इस संबंध में एएसपी संजय कुमार सिंह ने बताया कि उक्त मोटरसाइकिल मुफस्सिल थाना क्षेत्र मिर्जापुर बरदह निवासी मो. ऐनूल हक के पुत्र मो. रसूल का है जो पूर्व से हथियार तस्करी के मामले में जेल में बंद है. वाहन चेकिंग अभियान में अवर निरीक्षक मनीष कुमार, श्रवण कुमार एवं मो अनवारुल हक सहित पुलिस बल शामिल थे.