31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शराबियों पर नकेल कसेगी मुंगेर पुलिस

नशेडि़यों पर गिरेगी गाज प्रतिनिधि, मुंगेर अब नशेडि़यों की खैर नहीं है. क्योंकि पुलिस अधीक्षक वरुण कुमार सिन्हा ने नशेडि़यों पर नकेल कसने के लिए विशेष रणनीति तैयार की है. जिसका असर शहरवासियों को मंगलवार से देखने को मिलेगा. विदित हो कि शहर के चौक-चौराहों एवं होटलों में बेरोक-टोक शराब पिलायी जाती है. शहर के […]

नशेडि़यों पर गिरेगी गाज प्रतिनिधि, मुंगेर अब नशेडि़यों की खैर नहीं है. क्योंकि पुलिस अधीक्षक वरुण कुमार सिन्हा ने नशेडि़यों पर नकेल कसने के लिए विशेष रणनीति तैयार की है. जिसका असर शहरवासियों को मंगलवार से देखने को मिलेगा. विदित हो कि शहर के चौक-चौराहों एवं होटलों में बेरोक-टोक शराब पिलायी जाती है. शहर के विभिन्न स्थानों पर लगने वाले ठेले पर फास्टफुड की दुकान एवं अंडे की दुकान पर शाम होते ही शराबियों का जमावड़ा लग जाता है. शराब के नशे में धुत नशेड़ी सड़कों पर इधर उधर टगते रहता है और लोगों के साथ अभद्र व्यवहार भी करता है. आये दिन नशे की हालत में मारपीट की घटना भी घटित होती है. जिसके कारण विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न हो जाती है. आने वाले दिनों में विधान परिषद का चुनाव भी होने वाला है. इसलिए विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न नहीं हो इसके लिए एसपी ने कड़े कदम उठाये हैं. उन्होंने कहा कि संबंधित थाना को सख्त हिदायत दी गयी है कि वे अपने-अपने थाना क्षेत्र में नशेडि़यों पर विशेष ध्यान रखे और अवैध शराब निर्माण एवं बिक्री पर रोक लगायें. उन्होंने कहा कि शहर में विशेष पैट्रोलिंग की व्यवस्था की जायेगी. जिसमें सीटीएस पुलिस जवान को शामिल किया जायेगा जो नशेडि़यों पर निगरानी करेंगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें