27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चार फॉल्स पी पाये जाने पर पोलियोकर्मियों की लगी फटकार

धरहरा. धरहरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के सभागार में पल्स पोलियो अभियान की समीक्षात्मक बैठक हुई. उसकी अध्यक्षता प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ महेंद्र कुमार ने की. बैठक में चार फॉल्स पी पाये जाने पर पोलियोकर्मियों को कड़ी फटकार लगायी गयी. साथ ही पर्यवेक्षिकाओं को निर्देश दिया गया कि कोई भी बच्चा पल्स पोलियो अभियान से वंचित […]

धरहरा. धरहरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के सभागार में पल्स पोलियो अभियान की समीक्षात्मक बैठक हुई. उसकी अध्यक्षता प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ महेंद्र कुमार ने की. बैठक में चार फॉल्स पी पाये जाने पर पोलियोकर्मियों को कड़ी फटकार लगायी गयी. साथ ही पर्यवेक्षिकाओं को निर्देश दिया गया कि कोई भी बच्चा पल्स पोलियो अभियान से वंचित न रहे इस पर विशेष ध्यान दिया जाय. उन्होंने टीम नंबर 36 आजिमगंज पंचायत के टाड़ा पर बच्चों को दवाई पिलाने के बावजूद बुकलेट में इंट्री नहीं किये जाने पर आक्रोश व्यक्त किया गया. उन्होंने कहा कि बचचों को पल्स पोलियो को ड्रॉप पिलाने के बाद बुकलेट में इंट्री नहीं किये जाने पर फॉल्स पी माना जाता है. वहीं बंगलवा झड़ी टोला में बच्चों को पोलियो ड्रॉप नहीं पिलाये जाने पर खेद प्रकट किया गया. पोलियो अभियान में कुल चार फॉल्स पी लगाया जाना असंतोषजनक है और टीम बेहतर कार्य नहीं कर रही है. उन्होंने सख्त निर्देश दिया कि अपने कार्य में सुधार लायें और फॉल्स पी नहीं आये. मौके पर सीडीपीओ गुंजन मौली, डॉ सोहन लाल, स्वास्थ्य प्रबंधक रवि कुमार, कौशल शेखर, सरीता कुमारी, करुणा कुमारी, अनुपम कुमारी मुख्य रूप से मौजूद थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें