27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एनटीपीसी के फर्जी कार्यालय का संचालक भेजा गया जेल

प्रतिनिधि , जमालपुरएनटीपीसी के फर्जी कार्यालय के संचालक सुभाष मंडल उर्फ सुनील कुमार सिंह को शनिवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया कि फर्जी कार्यालय के गिरफ्तार संचालक ने स्वयं अपने नाम से एनटीपीसी के प्रोजेक्ट मैनेजर का एक फर्जी आइ कार्ड बना रखा है. जिसे दिखा कर […]

प्रतिनिधि , जमालपुरएनटीपीसी के फर्जी कार्यालय के संचालक सुभाष मंडल उर्फ सुनील कुमार सिंह को शनिवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया कि फर्जी कार्यालय के गिरफ्तार संचालक ने स्वयं अपने नाम से एनटीपीसी के प्रोजेक्ट मैनेजर का एक फर्जी आइ कार्ड बना रखा है. जिसे दिखा कर वह बेरोजगार युवक युवतियों को धौंस दिखाता था. पूछताछ के दौरान उसने एनटीपीसी के कई अधिकारियों एवं कर्मचारियों के नाम भी बताये हैं जिसके बारे में उसने दावा किया है कि वे लोग भी उसके साथ इस धंधे में शामिल था. ऐसे तमाम लोगों को जांच के दायरे में रखा गया है. उन्होंने बताया कि आरोपी के पास से एक मोबाइल भी बरामद किया गया है जिसका प्रिंट आउट मंगाया जा रहा है. उसकी कॉपी प्राप्त होते ही जांच कार्य में तेजी आयेगी. उन्होंने आशा प्रकट की कि जल्द ही कुछ और भी नटवर लाल पुलिस गिरफ्त में आ सकते हैं. उन्होंने बताया कि आरंभ में नौकरी के नाम पर बेरोजगारों से काफी कम राशि की मांग करता था, परंतु धंधा चल निकलने के बाद प्रत्येक आवेदक से 50 से 60 हजार रुपये लेने की बात को आरोपी ने जांच के दौरान स्वीकार किया है. उल्लेखनीय है कि एनटीपीसी में नौकरी दिलाने के नाम पर फर्जीवाड़ा का मामला तब पुलिस की निगाह में आई थी जब थाना क्षेत्र के छोटी केशोपुर निवासी कुछ युवकों ने इसके बारे में पुलिस से शिकायत की थी. इसी शिकायत पर कार्रवाई करते हुए जमालपुर पुलिस ने शुक्रवार को इस कार्यालय का भंडाफोड़ किया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें