21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

15 घंटे तक विलंब से चल रही है लंबी दूरी की ट्रेन

फोटो संख्या : 19 फोटो कैप्सन : प्लेटफॉर्म संख्या एक पर यात्रियों की भीड़ प्रतिनिधि , जमालपुरपिछले एक महीने से पश्चिम की ओर से लंबी दूरी की ट्रेनों का विलंब से जमालपुर पहुंचने का सिलसिला लगातार जारी है. इस बीच कई ट्रेनों को रद्द भी किया गया तो कई के निर्धारित समय को री-शिड्यूल भी […]

फोटो संख्या : 19 फोटो कैप्सन : प्लेटफॉर्म संख्या एक पर यात्रियों की भीड़ प्रतिनिधि , जमालपुरपिछले एक महीने से पश्चिम की ओर से लंबी दूरी की ट्रेनों का विलंब से जमालपुर पहुंचने का सिलसिला लगातार जारी है. इस बीच कई ट्रेनों को रद्द भी किया गया तो कई के निर्धारित समय को री-शिड्यूल भी किया गया. जबकि शनिवार को कुछ ट्रेन तीन से पंद्रह घंटे विलंब से चल कर पहुंची. 15647 डाउन लोकमान्य तिलक टर्मिनस गुवाहाटी एक्सप्रेस पंद्रह घंटे विलंब से चल रही थी. इस ट्रेन का जमालपुर पहुंचने का निर्धारित समय 17:12 है. 22406 डाउन गरीब रथ एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय 09:15 से चार घंटे विलंब से चल कर 13:15 बजे पहुंची. इसके कारण 22405 अप गरीब रथ एक्सप्रेस के निर्घारित समय 14:25 बजे को रि शिड्यूल किया गया तथा यह ट्रेन संध्या 17:30 बजे जमालपुर पहुंची. शुक्रवार की संध्या 18:15 बजे आने वाली ब्रह्मपुत्र मेल शनिवार की प्रात: तीन बजे पहुंची. इसी प्रकार लोकमान्य तिलक भागलपुर सुपर फास्ट एक्सप्रेस शुक्रवार की संध्या 17:22 बजे के बजाय ग्यारह घंटे देर से चल कर शनिवार की प्रात: 04 बजे यहां पहुंची. 12368 डाउन आनंद विहार विक्रमशिला सुपर फास्ट एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय 11:02 से पांच घंटे विलंब से चली. तो डाउन फरक्का एक्सप्रेस तीन घंटे विलंब से चली.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें