फोटो संख्या : 11फोटो कैप्सन : महंत राजा राम दास प्रतिनिधि, बरियारपुर ऋषिकुंड में एक माह तक लगने वाला मलमास मेला प्रारंभ हो गया है, लेकिन इस मेले में आने वाले साधु-संतों के लिए कोई सुविधा नहीं है. ऐसी परिस्थिति में उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. मलमास मेला के संयोजक महंत राजाराम दास ने बताया कि ऋषिकुंड में ठाकुरबाड़ी के नाम पर खाता संख्या 65 व खसरा संख्या 75 में दो एकड़ 94 डिसमिल जमीन उपलब्ध है जो जमीन दो मौजा में बंटा हुआ है. योगनी माता स्थान से उत्तर की ओर रतनपुर-बरियारपुर में और दक्षिण वैजलपुर खड़गपुर मौजा में बंटा हुआ है. ठाकुरबाड़ी जमीन का डाक सरकारी स्तर पर होता है. लेकिन प्रशासनिक स्तर पर साधु-संतों और श्रद्धालुओं के लिए कोई सुविधा उपलब्ध नहीं कराया जाता है. उन्होंने कहा कि इस संबंध में जिलाधिकारी को भी अवगत कराया गया. जिलाधिकारी ने हर संभव सुविधा उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया था. लेकिन प्रशासनिक स्तर पर अबतक कोई व्यवस्था उपलब्ध नहीं करायी गयी है. -विधि व्यवस्था को लेकर बैठक बरियारपुर. ऋषिकुंड में आयोजित मलमास मेले में विधि व्यवस्था सुदृढ़ बनाने के लिए बैठक हुई. उसकी अध्यक्षता महंत राजाराम दास महाराज ने की. बैठक में संचालन कमेटी का गठन किया गया. राजाराम दास ने कहा कि पुलिस अधीक्षक के स्वयं सेवक बहाल करने के निर्देश पर युवाओं की सूची तैयार की जाय. सूची तैयार कर शीघ्र ही शामपुर थाना को उपलब्ध करा दिया जाय.
BREAKING NEWS
मलमास मेले में संतों के लिए नहीं है कोई सुविधा
फोटो संख्या : 11फोटो कैप्सन : महंत राजा राम दास प्रतिनिधि, बरियारपुर ऋषिकुंड में एक माह तक लगने वाला मलमास मेला प्रारंभ हो गया है, लेकिन इस मेले में आने वाले साधु-संतों के लिए कोई सुविधा नहीं है. ऐसी परिस्थिति में उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. मलमास मेला के संयोजक महंत […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement