27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छिनतई का विरोध, अपराधियों ने चलायी मारी गोली

-गोली जावेद इकबाल के पैर में लगी -मुंगेर सदर अस्पताल में चल रहा है इलाजफोटो संख्या : 3फोटो कैप्सन : घायल युवक प्रतिनिधि, मुंगेरशहर के पूरबसराय शाहजुबैर रोड में बुधवार की देर रात बाइक सवार युवक से छिनतई की. इस दौरान अपराधी उस युवक को गोली मार दी. गोली जावेद इकबाल के पैर में लगी […]

-गोली जावेद इकबाल के पैर में लगी -मुंगेर सदर अस्पताल में चल रहा है इलाजफोटो संख्या : 3फोटो कैप्सन : घायल युवक प्रतिनिधि, मुंगेरशहर के पूरबसराय शाहजुबैर रोड में बुधवार की देर रात बाइक सवार युवक से छिनतई की. इस दौरान अपराधी उस युवक को गोली मार दी. गोली जावेद इकबाल के पैर में लगी और वह गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे इलाज के लिए मुंगेर सदर अस्पताल में भरती कराया है. बुधवार की रात 12:30 बजे एक बाइक पर सवार तीन युवक शाहजुबेर रोड से पुरबसराय की ओर जा रहे थे. तभी घात लगाये पांच-छह की संख्या में अपराधियों ने बाइक सवार को घेर लिया. इस पर बाइक सवार हल्ला करने लगा. हल्ला सुन कर मो जावेद इकबाल अपने घर से कौन है-कौन है का शोर करते हुए बाहर निकला. कुछ लोग और बाहर निकले. लोगों को इकट्ठा होते देख अपराधी छिप गये और भागने के क्रम में गोली चला दी. गोली जावेद के बायें पैर में लगी. गोली चलने के साथ ही वहां भगदड़ मच गयी और लोग इधर-उधर भागने लगे. इसका फायदा उठाते हुए अपराधी भाग निकले. उसी दौरान जिस मोटर साइकिल चालकों से छिनतई की जा रही थी वह भी भाग खड़ा हुआ. घायल जावेद को उसके परिजनों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया. चिकित्सकों ने उसके पैर से गोली निकाल दी और वह खतरे से बाहर बताया जाता है. घायल युवक ने कहा रात का समय था. जिसके कारण अपराधी गोली चलाते हुए भाग गया. इधर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें