27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सत्ता के लिए नीतीश बिहार को गर्त में ले जा रहे : जीतनराम मांझी

प्रतिनिधि, हवेली खड़गपुर बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री एवं हिंदुस्तानी अवाम मोरचा के नेता जीतनराम मांझी ने कहा है कि नीतीश-लालू का गंठबंधन बिहार के लिए फिर जंगलराज की पुनरावृत्ति है और सत्ता पर काबिज रहने के लिए नीतीश बिहार को गर्त में ले जा रहे हैं. वे मंगलवार को खड़गपुर के आरएसके उच्च विद्यालय मैदान […]

प्रतिनिधि, हवेली खड़गपुर बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री एवं हिंदुस्तानी अवाम मोरचा के नेता जीतनराम मांझी ने कहा है कि नीतीश-लालू का गंठबंधन बिहार के लिए फिर जंगलराज की पुनरावृत्ति है और सत्ता पर काबिज रहने के लिए नीतीश बिहार को गर्त में ले जा रहे हैं. वे मंगलवार को खड़गपुर के आरएसके उच्च विद्यालय मैदान में हम के जिला सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे. सभा की अध्यक्षता हम के जिला संयोजक सुबोध वर्मा ने की. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने सत्ता बचाने के लिए लालू प्रसाद से अपवित्र गंठबंधन कर लिया. जनता की सेवा के बजाय वे शासन और सत्ता के मोह में फंस गये. अब वे लालू प्रसाद के साथ मिल कर नई राजनीति पारी खेलना चाहते हैं. किंतु बिहार की जनता इस नये राजनीतिक पारी के अस्तित्व को खत्म कर देगी. उन्होंने कहा कि लालू और नीतीश जनता को भाजपा का डर दिखा कर सत्ता पर कब्जा जमाने की रणनीति बना रही है. लेकिन बिहार की जनता दोनों के चाल को समझ चुकी है. जब महादलित का बेटा जीतन राम शासन के माध्यम से बेहतर कार्य कर रहा था तो उसे कुरसी से बेदखल करने की नोटंकी रची गयी. ट्रांसफर, पोस्टिंग का यहां व्यापक खेल चल रहा था. हमने जो जनहित में 34 निर्णय लिये उसे खत्म कर दिया गया. इसका जवाब जनता विधानसभा चुनाव में लेगी. सभा को हम के प्रदेश अध्यक्ष शकुनी चौधरी, पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह, वृषिण पटेल, पूर्व विधायक गणेश पासवान ने भी संबोधित किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें