31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका का द्वितीय वार्षिक सम्मेलन संपन्न

फोटो संख्या : 10,11 फोटो कैप्सन : संबोधित करते प्रदेश महासचिव साथी कुमार एवं उपस्थित आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका प्रतिनिधि, मुंगेर बिहार आंगनबाड़ी कर्मचारी यूनियन मुंगेर शाखा का द्वितीय वार्षिक सम्मेलन तिलक मैदान में आयोजित की गयी. सम्मेलन का उद्घाटन प्रदेश महासचिव साथी कुमार व बिंदेश्वर सिंह ने संयुक्त रूप से किया. प्रदेश महासचिव ने कहा कि […]

फोटो संख्या : 10,11 फोटो कैप्सन : संबोधित करते प्रदेश महासचिव साथी कुमार एवं उपस्थित आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका प्रतिनिधि, मुंगेर बिहार आंगनबाड़ी कर्मचारी यूनियन मुंगेर शाखा का द्वितीय वार्षिक सम्मेलन तिलक मैदान में आयोजित की गयी. सम्मेलन का उद्घाटन प्रदेश महासचिव साथी कुमार व बिंदेश्वर सिंह ने संयुक्त रूप से किया. प्रदेश महासचिव ने कहा कि आंगनबाड़ी सेविका व सहायिका से टीकाकरण, पशुगणना, जनगणना, गृह गणना एवं बीएलओ का कार्य कराया जा रहा है. परंतु सरकारी कर्मी का दर्जा नहीं दिया जा रहा. महामंत्री कुमार बिंदेश्वर ने कहा कि सरकार नीतियों से चलती है और केंद्र सरकार की नीतियां कोरपोरेट के पक्ष में है. यही कारण है कि वर्ष 2014-15 के बजट में आइसीडीएस के आवंटन को घटा दिया गया. वक्ताओं ने कहा कि आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका को जब तक सरकारी कर्मी का दर्जा, सेविका को 15 हजार एवं सेविका को 10 हजार रुपये मानदेय, बीमा सुविधा का लाभ जब तक नहीं दी जायेगी तब आंदोलन जारी रहेगा. मौके पर जगदीश मंडल, रश्मि कुमारी एवं कंचन कुमारी मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थी. इस अवसर पर गायत्री सिन्हा, रामसखी देवी, प्रेमलता कुमारी, मीनू भारती, शाहिना परवीन, नाजबीन सहित सैकड़ों सेविका व सहायिका मौजूद थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें