28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विधायक ने किया उद्घाटन

जमालपुर. स्थानीय विधायक शैलेश कुमार ने गुरुवार को इंदरुख पूर्वी पंचायत के हलीमपुर में लगभग तीन लाख रुपये की लागत से निर्मित नाले का उद्घाटन किया. नाला तथा उसके ऊपर के स्लैब का निर्माण विधायक मद से किया गया है. अधिवक्ता योगेंद्र मंडल के घर से स्व. प्रो सदन कुमार के घर तक नाले के […]

जमालपुर. स्थानीय विधायक शैलेश कुमार ने गुरुवार को इंदरुख पूर्वी पंचायत के हलीमपुर में लगभग तीन लाख रुपये की लागत से निर्मित नाले का उद्घाटन किया. नाला तथा उसके ऊपर के स्लैब का निर्माण विधायक मद से किया गया है. अधिवक्ता योगेंद्र मंडल के घर से स्व. प्रो सदन कुमार के घर तक नाले के निर्माण के लिये स्थानीय लोगों ने विधायक को साधुवाद दिया. मौके पर विपिन कुमार सिंह, अनिल कुमार यादव, डॉ बब्बू, रामविलास दिवाकर, गोपाल कृष्ण, योगेंद्र मंडल, हृदयनाथ, हेमंत, अमित तथा विष्णुदेव मुख्य रूप से उपस्थित थे.राजस्वकर्मियों की बैठक जमालपुर. अंचल कार्यालय में गुरुवार को राजस्व कर्मियों की बैठक हुई. उसकी अध्यक्षता अंचलाधिकारी महमूद अहमद ने की. उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में जमीन का भू अभिलेख कंप्यूटराइज्ड किया जा रहा है. इसके लिए सभी लोग अपनी जमीन से संबंधित खेसरावार चौहद्दी प्रपत्र-दो में भर कर अंचल कार्यालय में अथवा हल्का कर्मचारी को आवश्यक रूप से अगले सप्ताह तक सौंप दें. उन्होंने चेताया कि ऐसा नहीं करने पर चूकने वाले की जमीन का कंप्यूटराइजेशन नहीं हो पायेगा जिसके कारण बाद में परेशानी हो सकती है. मौके पर कई राजस्व कर्मचारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें