28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बैठक में छाया रहा आंगनबाड़ी का मुद्दा

फोटो संख्या : 22फोटो कैप्सन : बैठक करते बीस सूत्री सदस्य प्रतिनिधि, बरियारपुरबरियारपुर प्रखंड बीस सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की बैठक गुरुवार को प्रखंड के अंबेदकर भवन में हुई. उसकी अध्यक्षता बीस सूत्री अध्यक्ष कृष्णदेव मंडल ने की. बैठक में मुख्य रूप से आंगनबाड़ी केंद्रों में फैली अनियमितता व क्षेत्र में पेयजल संकट पर चर्चा […]

फोटो संख्या : 22फोटो कैप्सन : बैठक करते बीस सूत्री सदस्य प्रतिनिधि, बरियारपुरबरियारपुर प्रखंड बीस सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की बैठक गुरुवार को प्रखंड के अंबेदकर भवन में हुई. उसकी अध्यक्षता बीस सूत्री अध्यक्ष कृष्णदेव मंडल ने की. बैठक में मुख्य रूप से आंगनबाड़ी केंद्रों में फैली अनियमितता व क्षेत्र में पेयजल संकट पर चर्चा हुई. अध्यक्ष कृष्णदेव मंडल एवं विनय कुमार गुड्डु ने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्रों में बड़े पैमाने पर अनियमितता बरती जा रही है. सेविका द्वारा जहां निर्धारित बच्चों को लाभान्वित नहीं किया जाता. वहीं गर्भवती व धातृ महिलाओं के योजना पर भी ग्रहण लग गया है. सदस्य विपेंद्र कुमार ने बरियारपुर विद्युत सब स्टेशन से बिजली की आपूर्ति सही ढंग से नहीं किये जाने का मुद्दा उठाया. जिससे आमलोगों के साथ ही छात्र-छात्राओं को भारी परेशानी हो रही है. बैठक में जनवितरण प्रणाली में व्याप्त लूट-खसोट पर भी चर्चा हुई. साथ ही बिजली विभाग के कनीय अभियंता लोकनाथ के बैठक में नहीं आने का भी मुद्दा उठा. भीषण गरमी में खराब पड़े चापाकल को पीएचइडी विभाग द्वारा ठीक नहीं कराये जाने पर सदस्यों ने रोष व्यक्त किया. बैठक में बीडीओ राजेश कुमार, सीओ मुकुल कुमार झा, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ललन कुमार, सीडीपीओ विभा कुमारी, प्रखंड कृषि पदाधिकारी इकबाल अहमद, प्रफुल्ल कुमार, मुखिया अशोक मंडल मुख्य रूप से मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें