23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंजीनियर रेजिमेंट विजेता

जमालपुर: सेंट्रल कमांड इंटर बटालियन फुटबॉल प्रतियोगिता 2013-14 में शुक्रवार को मेजबान 969 रेलवे इंजीनियर रेजिमेंट टीए की टीम ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया. उसने विपक्षी 801 रेलवे इंजीनियर रेजिमेंट की टीम को शून्य के मुकाबले 10 गोलों से करारी शिकस्त दी. आरंभ से ही मेजबान टीम ने दबाव बनाना शुरू कर दिया. खेल […]

जमालपुर: सेंट्रल कमांड इंटर बटालियन फुटबॉल प्रतियोगिता 2013-14 में शुक्रवार को मेजबान 969 रेलवे इंजीनियर रेजिमेंट टीए की टीम ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया. उसने विपक्षी 801 रेलवे इंजीनियर रेजिमेंट की टीम को शून्य के मुकाबले 10 गोलों से करारी शिकस्त दी. आरंभ से ही मेजबान टीम ने दबाव बनाना शुरू कर दिया. खेल के छठे मिनट में ही जर्सी नंबर 11 महेश कुमार ने पहला गोल दागा. 28 वें व 51 वें मिनट में गोल कर उन्होंने हैट्रिक लगाया. संजय कुमार व शाहब राम ने 2-2 गोल किये. जबकि कप्तान आजम खां, विनोद यादव एवं केपी ढकाल ने 1-1 गोल किये. विजयी टीम को कमांडिंग ऑफिसर कर्नल हेम शंकर ने बधाई दी. इधर दूसरे मैच में 155 इन्फैंटरी बटालियन टीए की टीम ने 114 इन्फैंटरी बटालियन टीए जाट की टीम को 11 गोलों से पराजित कर दिया. पराजित टीम ने एक मात्र गोल किया. दिलबाग सिंह ने 3, राजीव तमांग, नवनीत सिंह व राजेश कुमार ने 2-2, जबकि राकेश कुमार कौल एवं सतनाम सिंह ने 1-1 गोल किया. पराजित टीम की ओर से विनोद कुमार ने एकलौता गोल किया. निर्णायक के रूप में नेशनल रेफरी सुजीत कुमार गुप्ता, प्रवीण शंकर सिंह सहित मृत्युंजय सिंह, संजय कुमार सिंह, चितरंजन मंडल थे. कार्यक्रम को सफल बनाने में आरएचएम शिव सिंह, सूबेदार मुख्तियार ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें