22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक्ट अप्रेंटिश की चयन प्रक्रिया को शीघ्र पूरा करने की मांग

फोटो संख्या : 11फोटो कैप्सन : बैठक में उपस्थित प्रतिनिधि , जमालपुरजमालपुर रेल निर्माण कारखाना संघर्ष मोरचा के नेताओं ने बुधवार को मारवाड़ी धर्मशाला परिसर में आवश्यक बैठक की. अध्यक्षता मोरचा के संयोजक सह समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष पप्पू यादव ने की. बैठक में मोरचा से जुड़े विभिन्न राजनीतिक तथा अन्य संगठनों के प्रतिनिधि शामिल […]

फोटो संख्या : 11फोटो कैप्सन : बैठक में उपस्थित प्रतिनिधि , जमालपुरजमालपुर रेल निर्माण कारखाना संघर्ष मोरचा के नेताओं ने बुधवार को मारवाड़ी धर्मशाला परिसर में आवश्यक बैठक की. अध्यक्षता मोरचा के संयोजक सह समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष पप्पू यादव ने की. बैठक में मोरचा से जुड़े विभिन्न राजनीतिक तथा अन्य संगठनों के प्रतिनिधि शामिल हुए. संयोजक ने कहा कि जमालपुर रेल कारखाना द्वारा निकाली गई अप्रेंटिश की बहाली प्रक्रिया को अविलंब यदि पूरा नहीं किया गया तो मोरचा द्वारा आंदोलन किया जायेगा. उन्होंने कहा कि रेल प्रबंधन आरटीआइ कानून के प्रति गंभीर नहीं है. मोरचा के सह संयोजक तथा राजद जिला महा सचिव कन्हैया सिंह ने कहा कि इस भीषण गरमी में भी कारखाना में पेयजल की किल्लत बनी हुई है. रामपुर कॉलोनी तथा दौलतपुर कॉलोनी में साफ सफाई का घोर अभाव बना हुआ है. बिजली की समस्या से रेल कर्मियों तथा उनके परिजनों को आये दिन दो-चार होना पड़ता है. भाजपा नेता सह प्रवक्ता निशुतोष कुमार ने का कि यहां के मजदूर संगठन अपने स्वार्थ के वशीभूत हो कर मजदूरों के अधिकार के बारे में चुप्पी साध लेते हैं. मोरचा ऐसे सवालों को प्रमुखता से उठायेगा. रालोसपा नेता रविकांत झा तथा सीपीआइ नेता मुरारी प्रसाद ने भी अपने विचार व्यक्त किये. मौके पर पंकज पासवान, पंकज यादव, मुनिलाल मंडल, दीक सिंह, अमर शक्ति, अशोक महतो, राकेश गोप प्रमोद पासवान तथा राजकुमार शर्मा उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें