जमालपुर : जमालपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत रेलवे स्टेशन के निकट शुक्रवार की दोपहर एक पुरानी इमारत की दीवार ढह जाने से एक बालक की मौत हो गयी. जबकि दो अन्य युवक बुरी तरह घायल हो गये. घायलों का इलाज मुंगेर सदर अस्पताल में किया जा रहा है.
प्राप्त समाचार के अनुसार दीवार की चपेट में आकर सदर बाजार निवासी मो. बाबर के 9 वर्षीय पुत्र मो. इरफान की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. जबकि टिपटॉप गली निवासी मो. अली अहमद के पुत्र इखलाख उर्फ मो. पप्पू तथा सदर बाजार निवासी मो. शम्मो के पुत्र मो. अली शेर को घायलावस्था में मुंगेर सदर अस्पताल में भरती कराया गया. जहां दोनों का इलाज चल रहा है.
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि शुक्रवार की दोपहर रेलवे स्टेशन से महज सौ मीटर की दूरी पर लगभग बीस फुट ऊंची दीवार एकाएक ताश के पत्तों की तरह ढह गई. चारों ओर धूल के गुबार फैल गये तथा एकबारगी वहां किसी को कुछ भी नजर नहीं आ रहा था. इस बीच आसपास के लोगों ने पहुंच कर घायलों को मलबे के भीतर से बाहर निकाला तथा अस्पताल भेजा. सूचना पाकर जमालपुर थाना पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची.