मुंगेर: बिहार के मुंगेर जिला के खडगपुर थानांतर्गत एक नक्सली की अवैध रुप से अजिर्त सम्पत्ति को आज जब्त कर लिया.पुलिस उपमहानिरीक्षक सुधांशु कुमार ने बताया कि पहाडपुर गांव निवासी नक्सली अधिकलाल पंडित द्वारा अवैध रुप से अजिर्त 265.2 डिस्मल भूखंड को यूपीए एक्ट की धारा 25 के तहत आज जब्त कर लिया गया.
उन्होंने बताया कि जब्त किये गए भूखंड की कीमत 19 लाख 9 हजार 440 रुपये है. सुधांशु ने बताया कि पंडित की संलिप्तता कई नक्सली वारदातों में रही है और वह वर्तमान में जमानत पर रिहा है.