31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेल यात्री एवं उपभोक्ता पखवारा आरंभ

फोटो संख्या : 18फोटो कैप्सन : रवाना करते सीडब्लूएम जमालपुर. रेल यात्री एवं उपभोक्ता पखवारा 26 मई से नौ जून तक मनाया जा रहा है. इस कड़ी में रेल इंजन कारखाना के सीडब्लूएम अनिमेष कुमार सिन्हा द्वारा भागलपुर-जमालपुर रेलखंड के विभिन्न चार रेलवे स्टेशनों पर विशेष स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया है. मंगलवार […]

फोटो संख्या : 18फोटो कैप्सन : रवाना करते सीडब्लूएम जमालपुर. रेल यात्री एवं उपभोक्ता पखवारा 26 मई से नौ जून तक मनाया जा रहा है. इस कड़ी में रेल इंजन कारखाना के सीडब्लूएम अनिमेष कुमार सिन्हा द्वारा भागलपुर-जमालपुर रेलखंड के विभिन्न चार रेलवे स्टेशनों पर विशेष स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया है. मंगलवार को अकबरनगर रेलवे स्टेशन पर लगने वाले शिविर के चिकित्सकों के दल को सीडब्लूएम ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. चिकित्सकों के दल में डॉ एके चौरसिया, डॉ एस बोस, डॉ श्रीमती एन ठाकुर, डॉ राधा कृष्णन तथा सुभाष विजेता एवं सिस्टर मंजू व रेणु शामिल थी.रेलकर्मी के घर चोरी फोटो संख्या : 17फोटो कैप्सन : बिखरा समान जमालपुर. जमालपुर थाना क्षेत्र के रामपुर रेलवे कॉलोनी के क्वार्टर संख्या 345 सीडी में अज्ञात चोरों ने रविवार की रात्रि चोरी की घटना को अंजाम दिया. इस क्वार्टर में रहने वाले रेलकर्मी मुकुंद कुमार एवं नागेंद्र कुमार लेखा विभाग में रेल कारखाना में पदस्थापित हैं. उन्होंने बताया कि रविवार को वे लोग अपने घर गये थे. इसी दौरान रात्रि में अज्ञात चोरों ने एक हीरे की अंगूठी, सोनी एलइडी टीवी, होम थिएटर, 5 हजार रुपये नगद सहित अन्य समानों की चोरी कर ली. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें