Advertisement
बच्चे को लगा दिया बड़ा इंट्राकेट, हो गया सूजन
मुंगेर: सदर अस्पताल में रविवार को डायरिया से पीड़ित एक बच्चे को स्वास्थ्यकर्मियों ने स्लाइन चढ़ाने के लिए बड़े लोगों को लगने वाला इंट्राकेट लगा दिया. मामला तब खुला जब स्लाइन चढ़ाने के दौरान बच्चे के हाथ में सूजन के साथ दर्द होने लगा. परिजनों ने इसकी शिकायत स्वास्थ्यकर्मियों से की और बाद में प्रसव […]
मुंगेर: सदर अस्पताल में रविवार को डायरिया से पीड़ित एक बच्चे को स्वास्थ्यकर्मियों ने स्लाइन चढ़ाने के लिए बड़े लोगों को लगने वाला इंट्राकेट लगा दिया.
मामला तब खुला जब स्लाइन चढ़ाने के दौरान बच्चे के हाथ में सूजन के साथ दर्द होने लगा. परिजनों ने इसकी शिकायत स्वास्थ्यकर्मियों से की और बाद में प्रसव कक्ष से नवजात शिशु को लगने वाला इंट्राकेट लगाया गया. बताया जाता है कि नया टोला चुआबाग निवासी सुरेंद्र सिंह के आठ वर्षीय पुत्र मंगल कुमार डायरिया से पीड़ित था. उसे सुबह से ही लगातार दस्त व उल्टी हो रहा था. जिसके कारण परिजनों ने इलाज के लिए उसे सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भरती कराया. वहां मौजूद मेडिकल स्टाफ ने उसे छोटा इंट्राकेट के जगह बड़ा इंट्राकेट लगा कर स्लाइनिंग कर उसे शिशु वार्ड में भरती कर दिया.
बेड पर पहुंचने के कुछ ही देर बाद जिस हाथ में बच्चे को इंट्राकेट लगाया गया था वह हाथ सूजन से फूलने लगा. बच्चा जब दर्द से छटपटाने लगा तब उसकी मां ने उसके फूलते हाथ को देख कर स्लाइन को स्वयं ही बंद कर दिया और इस बात की जानकारी देने के लिए इमरजेंसी वार्ड पहुंची. वहां मौजूद मेडिकल स्टाफ ने उसे महिला वार्ड स्थित स्टाफ ड्यूटी रूम भेज दिया. नीलम जब वहां पहुंची तो स्टाफ ड्यूटी रूम में ताला लगा हुआ था. जब वह प्रसव केंद्र में मौजूद स्टाफ नर्स को बुलाने गयी तो उन्हें बच्चे को ही प्रसव केंद्र ले आने की सलाह दे दी गयी. बाद में बच्चे के हाथ में लगे इंट्राकेट को बदला गया.
कहते हैं सिविल सजर्न
सिविल सजर्न डॉ रामेश्वर महतो ने बताया कि बच्चे का इंट्राकेट है या नहीं ये हम नहीं जानते हैं. ठीक से इंट्राकेट नहीं लगने के कारण भी कभी-कभी हाथ में सूजन हो जाता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement