28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सांसद ने किया पीसीसी सड़क का उद्घाटन

फोटो संख्या : 27फोटो कैप्सन : उद्घाटन करते सांसद वीणा देवी प्रतिनिधि, धरहरा गुरुवार को सांसद वीणा देवी ने धरहरा प्रखंड के बाहाचौकी पंचायत के दुर्गापुर में सांसद कोटे से निर्मित पीसीसी सड़क का फीता काट कर उद्घाटन किया. मौके पर पूर्व सांसद सूरजभान सिंह, लोजपा नेता इंजीनियर हिमांशु कुमार मुख्य रुप से मौजूद थे. […]

फोटो संख्या : 27फोटो कैप्सन : उद्घाटन करते सांसद वीणा देवी प्रतिनिधि, धरहरा गुरुवार को सांसद वीणा देवी ने धरहरा प्रखंड के बाहाचौकी पंचायत के दुर्गापुर में सांसद कोटे से निर्मित पीसीसी सड़क का फीता काट कर उद्घाटन किया. मौके पर पूर्व सांसद सूरजभान सिंह, लोजपा नेता इंजीनियर हिमांशु कुमार मुख्य रुप से मौजूद थे. विदित हो कि दुर्गापुर गांव में रामविलास दास के घर से प्रताप मिश्र के घर तक सांसद कोटे से 5 लाख 77 हजार रुपये की लागत से पीसीसी सड़क का निर्माण किया गया. जिसका उद्घाटन सांसद ने की. इसके उपरांत प्रखंड मुख्यालय स्थित गुरुकुल स्टडी सेंटर एवं कंचनगढ़ धरहरा में लोक जनतांत्रिक गठबंधन के प्रखंड कार्यालय का भी सांसद ने उद्घाटन किया. जीएम कॉम्प्लेक्स में आयोजित एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि आज के समय में प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी जरूरी है. जिसमें यह कोचिंग सेंटर सार्थक होगा. ग्रामीणों ने सांसद के समक्ष धरहरा के गांधी मैदान में स्टेडियम का निर्माण, धरहरा रेलवे स्टेशन पर कई ट्रेनों के ठहराव, बिजली एवं सिंचाई की बेहतर व्यवस्था करने की मांग की. मौके पर पूर्व मुखिया उदय सिंह, कनीय अभियंता ओम प्रकाश चोटाला, मनोज सिंह, बबलू सिंह, करुणाकर सिंह सहित अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें