निगम प्रशासन ने सूचना प्रसारित कर की अतिक्रमण हटाने की अपील फोटो संख्या : 8फोटो कैप्सन : मुंगेर के मुख्य बाजार में लगा अतिक्रमण प्रतिनिधि, मुंगेर अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध लगाम लगाने के लिए नगर निगम ने कमर कस ली है. जल्द ही शहर में दुकानदारों द्वारा अतिक्रमित किये गये स्थान को अतिक्रमणमुक्त कराया जायेगा. इसके लिए निगम प्रशासन ने शहरवासियों के बीच सूचना भी प्रसारित करवायी है. मुंगेर शहर में अतिक्रमण एक बड़ी समस्या बन चुकी है. एक नंबर ट्रैफिक से लेकर पूरबसराय तक स्थानीय दुकानदारों के साथ ही सब्जी, फल व कपड़ा व्यवसायियों द्वारा सड़क को अतिक्रमण कर लिया गया है. जिसके कारण दो पहिये वाहन के साथ ही चार पहिये वाहनों के आवागमन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इतना ही नहीं पैदल राहगीरों को वाहनों के हॉर्न की गूंज परेशान कर देती है. जबकि मुंगेर-नौवागढ़ी-सीताकुंड-जमालपुर, सूर्यगढ़ा सहित अन्य क्षेत्रों के लिए चलने वाहनों द्वारा भी जहां-तहां वाहन खड़ा कर दिये जाने से जाम की समस्या उत्पन्न हो जाती है. कोतवाली चौक से अब्दुल हमीद चौक एवं राजीव गांधी चौक एवं बस स्टैंड में भी अतिक्रमण एक बिकराल समस्या बन गयी है. इसका मुख्य कारण है सब्जी व फल विक्रेताओं द्वारा बीच सड़क पर ठेला लगा कर अतिक्रमण किया जाना. कहते हैं मेयर मेयर कुमकुम देवी ने बताया कि शहर में अतिक्रमण एक बड़ी समस्या बन गयी है. जिसे हटाने के लिए निगम प्रशासन ने आम लोगों से सहयोग की अपील की है. अतिक्रमणकारियों का यह सामाजिक दायित्व है कि वे सड़क व फुटपाथ से अतिक्रमण हटा लें. बावजूद यदि जरूरत पड़ी तो प्रशासनिक सहयोग से अतिक्रमण हटाया जायेगा.
BREAKING NEWS
अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध जल्द होगी कार्रवाई
निगम प्रशासन ने सूचना प्रसारित कर की अतिक्रमण हटाने की अपील फोटो संख्या : 8फोटो कैप्सन : मुंगेर के मुख्य बाजार में लगा अतिक्रमण प्रतिनिधि, मुंगेर अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध लगाम लगाने के लिए नगर निगम ने कमर कस ली है. जल्द ही शहर में दुकानदारों द्वारा अतिक्रमित किये गये स्थान को अतिक्रमणमुक्त कराया जायेगा. इसके […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement