22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बच्चों ने दिखायी प्रतिभा

बच्चों के अंदर होती है असीम प्रतिभा, इन्हें है मार्गदर्शन की जरूरत जमालपुर: सरस्वती शिशु मंदिर मुंगेर पथ एवं सफियावाद में शनिवार को ज्ञान-विज्ञान मेला का आयोजन किया गया. मुंगेर पथ के विद्यालय में उदघाटन क्षेत्रीय विज्ञान प्रमुख डॉ अशोक कुमार सिंह ने किया. उन्होंने कहा कि आवश्यकता ही अविष्कार की जननी है. जैसे-जैसे हमारी […]

बच्चों के अंदर होती है असीम प्रतिभा, इन्हें है मार्गदर्शन की जरूरत

जमालपुर: सरस्वती शिशु मंदिर मुंगेर पथ एवं सफियावाद में शनिवार को ज्ञान-विज्ञान मेला का आयोजन किया गया. मुंगेर पथ के विद्यालय में उदघाटन क्षेत्रीय विज्ञान प्रमुख डॉ अशोक कुमार सिंह ने किया. उन्होंने कहा कि आवश्यकता ही अविष्कार की जननी है. जैसे-जैसे हमारी आवश्यकता बढ़ती है वैसे-वैसे नित नये अविष्कार होते हैं. प्रधानाचार्य राकेश नारायण अमवष्ठ ने कहा कि अभिभावकों के सहयोग से ही बच्चे सर्वागीण विकास कर पाते हैं. विज्ञानाचार्य मिथलेश कुमार ने बच्चों के मॉडल की चर्चा की और कहा कि बच्चों के अंदर असीम ऊर्जा होती है जिन्हें सही मार्ग दर्शन की जरूरत होती है. निर्णायक के रूप में हिमांशु प्रसाद, गोपाल कुमार तथा अंजनी प्रसाद थे. मौके पर निरोज कुमार सिन्हा, शंकर शरण सिंह, सुधीर कुमार सिंह, नीलम कुमारी एवं योगेंद्र मंडल सहित आचार्यगण उपस्थित थे. सफियाबाद के शिशु मंदिर में कार्यक्रम का उद्घाटन गैबी मध्य विद्यालय के प्रधानाचार्य जटाशंकर मिश्र, अध्यक्ष राजेंद्र यादव एवं मंत्री कृष्ण देव प्रसाद ने दीप प्रज्वलित कर किया. निर्णायक मंडली में दिलीप कुमार राजाराम यादव एवं अखिलेश यादव शामिल थे. बच्चों ने यहां यातायात के साधन, वायु के महत्व मित्र पशु सौर मंडल, मानव अंग, संतुलित आहार जैसे विषयों के प्रदर्श प्रस्तुत किये. जिसे रोहित राजदेव मेधावी मयंक राज मिताली, गौरव मनाली, सांभवी, अनिकेत, विधि, रिचा, रूची, आयुष, सुगंधा, ब्यूटी सहित अन्य बच्चों ने बनाया था. मौके पर दर्शक प्रश्न मंच एवं विद्यार्थी विज्ञान प्रश्न मंच प्रतियोगिता आयोजित किये गये. मौके पर प्रधानाचार्य अमरेश प्रसाद सिंह, संकुल प्रमुख डॉ अशोक कुमार सिंह आचार्य सुनील, मनोज, रीता, पूनम, कुंदन, रूबी, रजनी, सावित्री मुख्य रूप से उपस्थित थे.

हिंदी दिवस आयोजित

जमालपुर. जमालपुर कॉलेज जमालपुर में हिंदी दिवस के अवसर पर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया. अध्यक्षता प्राचार्य डॉ ओमप्रकाश साह ने की. उन्होंने कहा कि हिंदी भारत की सांस्कृतिक और राष्ट्रीय चेतना की भाषा है. यदि हम सभी ने इसका व्यवहार नहीं किया तो दुर्दशा तय है. उन्होंने कहा कि यह भाषा जन जन की भाषा है. साथ ही यह सहित्य की अखिल भारतीय भाषा है किंतु डॉ चंद्रभुषण प्रसाद ने कहा कि विगत दिनों यह टेक्नोलॉजी का साथी बनकर बाजार की भाषा भी बन गयी. पुस्तकालय अध्यक्ष विनय कुमार ने कहा कि सूचना प्रौद्योगिकी के हिंदी सर्वाधिक बढ़ती हुई भाषा है. ऑपरेटिंग सिस्टमों के हिंदीकरण एवं नये साफ्टवेयर से कंप्यूटर पर काम करना सहज हुआ है. हिंदी भाषी समाज साक्षरता की दौड़ में काफी तेजी से आगे बढ़ रहा है. इसी लिए हिंदी भाषी अखबारों एवं टीवी चैनलों की संख्या भी बढ़ रहीं है. मौके पर विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष व शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारी उपस्थित थे.

एसएसपी एवं एएसपी की टीम लगातार कार्य कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें