धरहरा : जदयू विधायक शैलेश कुमार ने रविवार को मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना के तहत दर्जन भर योजनाओं को उद्घाटन किया. उन्होंने बाहाचौकी पंचायत के उच्च विद्यालय सुंदरपुर के चहारदीवारी, मुख्य द्वार व पीसीसी सड़क का उद्घाटन किया. इस दौरान ग्रामीणों ने विधायक से आंगनबाड़ी केंद्रों के संचालन में सीडीपीओ के विरुद्घ कई गंभीर आरोप लगाये. विधायक ने इस संदर्भ में आइसीडीएस के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी को फोन कर मामले की जांच करने व उचित कार्रवाई की बात कही.
ग्रामीणों का कहना था कि एक ओर जहां आंगनबाड़ी केंद्र संचालन में व्यापक स्तर पर गड़बड़ी हो रही है. वहीं केंद्र के मकान भाड़े में भी राशि कम दी जा रही है. ग्रामीणों ने विधायक से बाहाचौकी पंचायत में अवस्थित पैन नाला पर पुल बनाने एवं मानगढ़ सिंघिया पथ के निर्माण की मांग की. मौके पर जदयू के जिलाध्यक्ष मो. जियाउर रहमान, जिला महासचिव बीडीओ सिंह, प्रखंड अध्यक्ष नवीन सिंह, ओमप्रकाश चोटाला सहित अन्य मौजूद थे.