हवेली : खड़गपुर सुभाष चंद्र साहा डीएवी पब्लिक स्कूल में सात दिवसीय समर कैंप का शुभारंभ शुक्रवार से हुआ. उसका उद्घाटन थानाध्यक्ष राजेश शरण ने दीप प्रज्वलित कर किया.
विद्यालय के प्राचार्य सत्येंद्र कुमार सिंह ने समर कैंप की विशेषता पर प्रकाश डाला. उन्होंने बताया कि समर कैंप में छात्र-छात्राओं को आउटडोर व इंडोर गेम की तकनीकी जानकारी दी जायेगी. खेल के हर पहलुओं से प्रशिक्षक बच्चों को अवगत करायेंगे. कला शिक्षक धनंजय शर्मा चित्रकला, संगीत शिक्षक रविकर यादव संगीत, खेल प्रशिक्षक निर्मल कुमार परमार व स्मृति सिन्हा नृत्य की बारीकियां बच्चों को देंगे. इस कैंप में बच्चों को प्रतिदिन योग का भी प्रशिक्षण दिया जायेगा.
मुख्य अतिथि थानाध्यक्ष राजेश शरण ने कहा कि गीत-संगीत, खेलकूद और अन्य शारीरिक गतिविधियां बच्चों को इस समर कैंप में दी जायेगी. समर कैंप बच्चों के मानसिक विकास के लिए काफी कारगर होगा. बच्चों में शैक्षणिक जागृति के साथ ही रचनात्मकता का उदय करता है. मौके पर अभिषेक दूबे, जयंत यादव, केशव कुमार सिंह, दीपक पांडेय, रीना कुमारी, संजय सिन्हा, मोहित कुमार सहित अन्य मौजूद थे.