28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रूमाल से मुंह ढक कर बाजार करते है राहगीर

फोटो संख्या : 18फोटो कैप्सन : गंदगी की ढेर प्रतिनिधि, जमालपुरनगर क्षेत्र के अतिव्यस्तम मुख्य मार्ग लोको रोड़ सब्जी मंडी सड़क किनारे कूड़ा-कचरा का अंबार लगा हुआ है. जिसके कारण राहगीरों को मुंह पर रूमाल रखनी पड़ती है. लेकिन जमालपुर नगर परिषद प्रशासन इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है. जिसके कारण यह […]

फोटो संख्या : 18फोटो कैप्सन : गंदगी की ढेर प्रतिनिधि, जमालपुरनगर क्षेत्र के अतिव्यस्तम मुख्य मार्ग लोको रोड़ सब्जी मंडी सड़क किनारे कूड़ा-कचरा का अंबार लगा हुआ है. जिसके कारण राहगीरों को मुंह पर रूमाल रखनी पड़ती है. लेकिन जमालपुर नगर परिषद प्रशासन इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है. जिसके कारण यह समस्या विकराल होते जा रही है. शहर के सड़कों पर हर दिन कूड़े-कचरे का अंबार लग जाता है. जबकि नगर प्रशासन की और से साफ -सफाई की जाती है. स्थानीय नागरिक एवं राहगीर अशोक सिंह, राज वर्मा, संजीव यादव, कुणाल सिंह, दीपक सिंह, सविता देवी, शोभा देवी, सीमा सिंह, ने कहा कि हमलोग तो अब इस कचड़े के आदि हो चूकें है. सब्जी मंडी का यह कचड़ा इतना गंदा महकता है कि कभी भी यहां महामारी फैल सकता है. कभी-कभी तो यहां इतना कचरा फैल जात है कि बीच सड़क तक फैल जाता है और इससे पूरा सड़क जाम हो जाता है. बारिश के मौसम में तो हालात और भी बदतर हो जाती है. वैसे नप प्रशासन द्वारा जिस सख्ती से टैक्स की वसूली कर कमाऊ शौचालय को ध्वस्त किया जा रहा है. उसी सख्ती से शहर को गंदगी से मुक्त कराया जाय. सफाई निरीक्षक सत्यनारायण कुमार ने कहा कि शहर की साफ-सफाई नियमित अंतराल में की जाती है. परंतु यहां के लोग इतनी जल्दी गंदगी यहां-वहां फेंक देते है कि जो गलत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें