फोटो संख्या : 12फोटो कैप्सन : उद्घाटन करते समाजसेवी बीएम अमरेश प्रतिनिधि , मुंगेरनौवागढ़ी मैदान में आयोजित ग्यारह दिवसीय महारुद्र यज्ञ एवं मेला का उद्घाटन गुरुवार की देर शाम युवा समाजसेवी बीएम अमरेश ने फीता काट कर किया. पंडितों के मंत्रों के बीच उद्घाटन कार्यक्रम संपन्न हुआ. उन्होंने कहा कि मानव समाज को सिर्फ धर्म के नाम पर लेने की होड़ है. लेकिन धर्म के नाम पे खर्च करना नहीं चाहते हैं. मानव सिर्फ मानव से लड़ाई कर सकता है. लेकिन प्रकृति पर उसका वश नहीं चलता है. महारुद्र यज्ञ हमे महाप्रलय से बचाता है. महारुद्र यज्ञ में नारी शक्ति को देख कर लगता है कि हमारे समाज में नारी सशक्तीकरण आ गयी है जो शुभ संकेत है. कलश शोभा में नारी ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया. जिसने सिर्फ अपने पति, भाई, बेटे की सुख की कामना की होगी. लेकिन वही भाई, पति और पुत्र आज कर्तव्य से क्यों विमुख हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर प्रकृति के काल से अगर कोई बचा सकता है तो वो संत महात्मा है. जो पूजा, धर्म और यज्ञ द्वारा ही संभव है. उन्होंने आम लोगों से अपील किया कि मानव सेवा एवं आपदा के समय सेवा से कभी पीछे नहीं हटे. मौके पर आयोजन समिति के अध्यक्ष रविशंकर तांती, सचिव अशोक चौधरी, कोषाध्यक्ष वकील मंडल, श्रेष्ठा गांधी, अंजना सिन्हा, शिवनंदन साव, राजेश रजक, पंकज कुमार, विजय तांती, जीतन मंडल सहित सैकड़ों की संख्या मे क्षेत्र के श्रद्धालु नर-नारी मौजूद थे.
BREAKING NEWS
महाप्रलय से बचाता है महारुद्र यज्ञ : अमरेश
फोटो संख्या : 12फोटो कैप्सन : उद्घाटन करते समाजसेवी बीएम अमरेश प्रतिनिधि , मुंगेरनौवागढ़ी मैदान में आयोजित ग्यारह दिवसीय महारुद्र यज्ञ एवं मेला का उद्घाटन गुरुवार की देर शाम युवा समाजसेवी बीएम अमरेश ने फीता काट कर किया. पंडितों के मंत्रों के बीच उद्घाटन कार्यक्रम संपन्न हुआ. उन्होंने कहा कि मानव समाज को सिर्फ धर्म […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement