धान अधिप्राप्ति मामले की हुई जांच प्रतिनिधि , संग्रामपुर जिलाधिकारी के निर्देश पर भूमि सुधार उप समाहर्ता तारापुर पुष्पेश कुमार ने बुधवार को संग्रामपुर प्रखंड के सभी पैक्सों एवं व्यापार मंडल में किसानों द्वारा दिये गये रसीद व एलपीसी की जांच पड़ताल की. उन्होंने धान अधिप्राप्ति पंजी का भी निरीक्षण किया. इस दौरान सभी पैक्सों पर उपस्थित दर्जनों किसानों ने उप समाहर्ता को अपनी पीड़ा सुनायी. किसानों का कहना था कि उन्होंने सरकार की घोषणाओं पर भरोसा कर अपना-अपना धान पैक्स व व्यापार मंडल को दे दिया. जब राशि लेने की बारी आयी तो तरह-तरह के बहाने बनाकर टरकाया जा रहा है. जबकि सरकार ने अधिप्राप्ति के 48 घंटे में मूल्य प्राप्ति करने के वायदे किये थे. लेकिन 90 दिन बीत गये राशि का भुगतान नहीं किया जा रहा है. कुछ किसानों ने बेटी के ब्याह को लेकर तथा कुछ किसानों ने बीमारी के इलाज का हवाला देकर पैसे दिलवाने की मांग की. कुछ किसानों ने कहा कि सरकार किसानों को कभी डीजल अनुदान देकर क्षतिपूर्ति देती है पर यहां तो हाड़तोड़ मेहनत कर उपजायी फसल का वास्तविक मूल्य तक नहीं दे रही है. उप समाहर्ता पुष्पेश कुमार ने किसानों को बताया कि वे उनकी समस्याओं से जिला पदाधिकारी को अवगत करायेंगे. शीघ्र ही राशि का भुगतान कर दिया जायेगा. मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रीतम आनंद मौजूद थे.
BREAKING NEWS
भूमी सुधार उप समहर्ता ने सुनी किसानों की पीड़ा
धान अधिप्राप्ति मामले की हुई जांच प्रतिनिधि , संग्रामपुर जिलाधिकारी के निर्देश पर भूमि सुधार उप समाहर्ता तारापुर पुष्पेश कुमार ने बुधवार को संग्रामपुर प्रखंड के सभी पैक्सों एवं व्यापार मंडल में किसानों द्वारा दिये गये रसीद व एलपीसी की जांच पड़ताल की. उन्होंने धान अधिप्राप्ति पंजी का भी निरीक्षण किया. इस दौरान सभी पैक्सों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement