ट्रेनों का हो ठहराव मुंगेर . मुंगेर चैंबर ऑफ कॉमर्स के सचिव प्रभात कुमार एवं रेलवे उप समिति के चेयरमैन पुरुषोत्तम कुमार ने रेलमंत्री सुरेश प्रभाकर प्रभु को ज्ञापन भेज कर कहा कि मालदा-हरिद्वार भाया जमालपुर होकर 18 मई से चलायी जायेगी. जो अच्छी बात है. लेकिन भागलपुर से टाटा भाया जमालपुर एक भी ट्रेन नहीं चलती है. यदि ट्रेन नंबर 12254 भागलपुर से यशवंतपुर को सप्ताह में तीन दिन टाटा रूट से चलाया जाय तो यहां के लोगों को काफी राहत मिलेगी. 13072 जमालपुर-हावड़ा एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त थ्री एसी कोच का बढ़ोतरी की जाय. इससे न सिर्फ यात्रियों को सुविधा मिलेगी. बल्कि रेलवे को राजस्व की भी प्राप्ति होगी. ————————30 अभ्यर्थियों का हुआ चयन मुंगेर. शहर के लल्लू पोखर स्थित नियोजन कार्यालय में सिक्युरिटी एंड इंटलीजेंस सर्र्विस इंडिया लि. द्वारा शिविर लगा कर युवाओं का चयन किया गया. चयन प्रक्रिया नियोजन पदाधिकारी अशीष आनंद की देखरेख में संपन्न हुआ. कंपनी के भरती अधिकारी आशीष कुमार ने कहा कि भारतीय सुरक्षा दक्षता परिषद द्वारा एक महीने का प्रशिक्षण मुज्जफरपुर में चयनित अभ्यर्थियों को दिया गया.जहां शारीरिक रुप से योग्य उम्मीदवार को स्थायी नियुक्ति दी जायेगी. उन्होंने बताया कि यह चयन कार्यक्रम 7 एवं 8 मई को भी संचालित की जायेगी.
BREAKING NEWS
2. मुंगेर की खबरें :-
ट्रेनों का हो ठहराव मुंगेर . मुंगेर चैंबर ऑफ कॉमर्स के सचिव प्रभात कुमार एवं रेलवे उप समिति के चेयरमैन पुरुषोत्तम कुमार ने रेलमंत्री सुरेश प्रभाकर प्रभु को ज्ञापन भेज कर कहा कि मालदा-हरिद्वार भाया जमालपुर होकर 18 मई से चलायी जायेगी. जो अच्छी बात है. लेकिन भागलपुर से टाटा भाया जमालपुर एक भी ट्रेन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement