22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुंगेर को मिलेगी निर्बाध बिजली

मुंगेरः बिहार में पत्थर उद्योग को पुन: विकसित किया जायेगा. इसके लिए राज्य सरकार खनन एवं वन विभाग के अधिकारियों को संयुक्त रूप से ऐसे पहाड़ों को चिह्न्ति करने का आदेश दिया है जिससे पर्यावरण को नुकसान न हो. ये बातें स्थानीय सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने शनिवार को मुंगेर चेंबर ऑफ […]

मुंगेरः बिहार में पत्थर उद्योग को पुन: विकसित किया जायेगा. इसके लिए राज्य सरकार खनन एवं वन विभाग के अधिकारियों को संयुक्त रूप से ऐसे पहाड़ों को चिह्न्ति करने का आदेश दिया है जिससे पर्यावरण को नुकसान न हो. ये बातें स्थानीय सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने शनिवार को मुंगेर चेंबर ऑफ कॉमर्स द्वारा आयोजित ‘‘ मिलिये अपने सांसद से ’’ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही.

स्थानीय जैन धर्मशाला में आयोजित कार्यक्रम में सांसद ने जदयू के युवा नेता सुबोध वर्मा द्वारा पत्थर उद्योग के संदर्भ में उठाये गये मामले पर कहा कि इस मामले को लेकर वे गंभीर हैं और राज्य सरकार आधिकारिक तौर पर यह प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है. सुबोध वर्मा ने अपने संबोधन में कहा था कि जब देश के अन्य राज्यों में पत्थर उद्योग चल रहा है तो फिर बिहार में पर्यावरण की बात कह कर इसे पूर्ण प्रतिबंध करना सही नहीं है. इस दिशा में राज्य सरकार को उचित नीति बनानी चाहिए. सांसद ने इस मामले को गंभीरता से लिया और स्थिति स्पष्ट करते हुए कहा कि शीघ्र ही पत्थर उद्योग पुन: चालू होगा. उन्होंने शहरवासियों को भरोसा दिलाया कि अगले दो माह बाद मुंगेर को 24 घंटे बिजली मिलेगी. इसके लिए जो व्यवधान हैं उसे पूर्ण रूप से ठीक किया जा रहा है. कार्यक्रम की अध्यक्षता चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष राजेश जैन ने की. कार्यक्रम को मुंगेर नगर परिषद के मेयर कुमकुम देवी, कृष्ण कुमार अग्रवाल, बरियारपुर चेंबर ऑफ कॉमर्स के अजय यादव, चेंबर के पूर्व सचिव संतोष अग्रवाल, दिनेश सिंह ने भी संबोधित किया. जबकि संचालन निर्मल जैन कर रहे थे.

समय पर पूरा होगा पुल

सांसद ने कहा कि मुंगेर में निर्माणाधीन रेल सह सड़क पुल का निर्माण समय पर पूरा होगा. इसके लिए राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य कोष से राशि की व्यवस्था की है. यह राशि रेल मंत्रलय को सशर्त दी जा रही है. उन्होंने स्पष्ट कहा कि इस मामले में कोई गलतफहमी नहीं होनी चाहिए.

मुक्त होगा एंबुलेंस

कार्यक्रम में जब जदयू के जिलाध्यक्ष मो. जियाउर रहमान एवं चेंबर ऑफ कॉमर्स के पूर्व अध्यक्ष राजकुमार सरावगी ने जब यह मुद्दा उठाया कि सांसद विकास निधि से जो एंबुलेंस भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी मुंगेर को उपलब्ध करायी गयी थी वह थाने में बंद है. इस मामले को सांसद ने गंभीरता से लेते हुए अफसोस जाहिर किया कि वे जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक से बात कर एंबुलेंस को मुक्त करायेंगे. ताकि जिस उद्देश्य से यह एंबुलेंस दिया गया था कि वह पूरा हो.

भेंट की स्मृति चिह्न्

चंडिका स्थान धार्मिक न्यास परिषद के सचिव शिव कुमार रुंगटा ने सांसद को भेंट स्वरूप मां चंडिका का स्मृति चिह्न् प्रदान किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें