21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जर्जर तार व पोल दुर्घटना को दे रहा आमंत्रण

फोटो संख्या : 1फोटो कैप्सन : जर्जर तार व पोल प्रतिनिधि, तारापुर विद्युत विभाग की लचर व्यवस्था के कारण जगह-जगह जर्जर तार व पोल दुर्घटना को आमंत्रण दे रहा है. आंधी व बारिश आने पर तार व पोल इस कदर झूलते नजर आते हैं कि मानो अब टूट कर गिर जायेगा. इसी लुंजपुंज स्थिति में […]

फोटो संख्या : 1फोटो कैप्सन : जर्जर तार व पोल प्रतिनिधि, तारापुर विद्युत विभाग की लचर व्यवस्था के कारण जगह-जगह जर्जर तार व पोल दुर्घटना को आमंत्रण दे रहा है. आंधी व बारिश आने पर तार व पोल इस कदर झूलते नजर आते हैं कि मानो अब टूट कर गिर जायेगा. इसी लुंजपुंज स्थिति में तारापुर अनुमंडल में लोगों को विद्युत आपूर्ति बहाल की जा रही है. एक-एक तार पर दर्जनों उपभोक्ताओं का टोका लगा है. जर्जरता का आलम यह है कि जगह-जगह टेढ़े-मेढ़े खंभे पर लगे तार झूलते नजर आते हैं. जिससे मार्ग से गुजरने वाले वाहन कभी भी दुर्घटना के कारण शिकार हो सकते हैं. इतना ही नहीं टोका लगा कर भी बिजली की चोरी की जा रही है. रात होते ही लोग अपने-अपने टोका को तार से जोड़ लेते हैं और सुबह होते ही उतार देते हैं. विभाग द्वारा न तो बिजली चोरी के विरुद्ध अभियान चलाया जाता है और न ही जर्जर विद्युत तार व पोल को ही बदला जा रहा है. अगर समय रहते इस ओर ध्यान नहीं दिया गया तो कभी भी अप्रिय घटना घट सकती है. कनीय अभियंता ने बताया कि समय-समय पर बिजली चोरी के विरुद्ध छापेमारी अभियान चलाया जाता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें