जमालपुर : नियोजित शिक्षकों के आंदोलन को मजबूती प्रदान करने के लिए रविवार को मध्य विद्यालय गौरीपुर में शिक्षक अधिकार सम्मेलन का आयोजन किया गया. अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष शंकर सुमन तथा संचालन नीलेश कुमार ने किया. मुख्य अतिथि बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रदेश सचिव आनंद कौशल थे. उन्होंने कहा कि यह आंदोलन किसी संगठन का नहीं बल्कि स्वयं शिक्षकों द्वारा खड़ा किया गया है.
इसलिए आवश्यक है कि शिक्षक दुगुने उत्साह एवं ऊर्जा के साथ आगे बढ़ें. उन्होंने माध्यमिक शिक्षक संघ तथा प्राथमिक शिक्षक संघ को भी यह कहते हुए धन्यवाद दिया कि देर से ही सही दोनों संघों ने हमें समर्थन दिया है. उन्होंने कहा कि बच्चों के भविष्य की चिंता उन्हें भी है. वेतनमान मिलने पर हम शिक्षक अतिरिक्त समय देकर भी बच्चों की पढ़ाई को पूरा करेंगे. इससे पहले उनके यहां पहुंचने पर स्थानीय शिक्षक नेताओं ने गर्मजोशी के साथ उनका स्वागत किया. जिला सचिव रामनंदन कुमार ने कहा कि सरकार हम शिक्षकों की मांग नहीं मान कर शिक्षा के अधिकार कानून की अवहेलना कर रही है. मुंगेर जिले के विभिन्न प्रखंडों के संघ अध्यक्ष तथा सचिवों ने भी अपने विचार व्यक्त किये.
सम्मेलन में जिलाध्यक्ष अरुण कुमार सिंह, विजय कुमार सुमन, अंजनी कुमार सिंह, आनंद शंकर सहित सदर प्रखंड के मुरारी, धरहरा के रण विजय कुमार, तारापुर के अजय कुमार सिंह, संग्रामपुर के गौतम कुमार सिंह, असरगंज के राजीव रंजन सहित दर्जनों नियोजित शिक्षक व शिक्षिकाएं उपस्थित थी.