मुंगेर : प्रमंडलीय आयुक्त सुनिल कुमार सिंह ने रविवार की सुबह पीर नफाशाह मजार, कृष्ण वाटिका एवं जयप्रकाश उद्यान का भ्रमण किया और इसके विकास के निर्देश दिये. खासकर इन स्थलों की साफ-सफाई व रंगरोगन करने की बात कही. इस दौरान जिला पदाधिकारी अमरेंद्र प्रसाद सिंह एवं सदर अनुमंडल पदाधिकारी डॉ कुंदन कुमार मौजूद थे.
मुंगेर के ऐतिहासिक एवं पर्यटक स्थलों के विकास की दिशा में आयुक्त ने पहल प्रारंभ की है. इसके तहत कष्टहरणी घाट स्थित श्रीकृष्ण वाटिका के साफ-सफाई के निर्देश दिये गये. साथ ही इन स्थलों पर बागबानी के तहत फूल लगाने की बात कही. वे पर्यटन विभाग के कर्ण बिहार होटल का भी मुआयना किये और इस होटल के जीर्णोद्धार कार्य को शीघ्र पूरा करने के लिए राज्य के पर्यटन सचिव को लिखने की बात कही.