8 मई को होगा मतदान फोटो संख्या : 13 फोटो कैप्सन : उपस्थित पदाधिकारी प्रतिनिधि , जमालपुरइस्टर्न रेलवे मेंस यूनियन ओपेन लाइन शाखा जमालपुर द्वि-वार्षिक चुनाव के नामांकन कराने के अंतिम दिन शनिवार तक कुल 42 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन कराये. शाखा सचिव कृष्णदेव यादव ने इस बात की जानकारी दी.उन्होंने बताया कि ओपेन लाइन में धनौरी से नाथनगर के बीच पड़ने वाले रेलवे स्टेशनों के अतिरिक्त डीजल शेड, गेट मैन, गैंगमैन, लोको शेड, कैरज एंड वैगन, सिगनल तथा टेली कॉम विभाग आते हैं. उन्होंने बताया कि ओपेन लाइन में कुल 1377 मतदाता हैं जो अध्यक्ष और कार्यकारी अध्यक्ष, शाखा सचिव, संयुक्त शाखा सचिव तथा कोषाध्यक्ष के एक एक पद, उपाध्यक्ष, सहायक शाखा सचिव एवं संयुक्त शाखा सचिव के दो-दो पदों,केंद्रीय समिति सदस्य के तीन, बाइ-एनुअल जेनरल मीटिंग के शाखा पार्षद के 14 तथा बीजीएम के डेलिगेट के 7 सदस्यों के निर्वाचन के लिए मतदान करेंगे. उन्होंने बताया कि मतदान के लिए यहां कुल चार केंद्र बनाये गये हैं. इनमें डीजल शेड जमालपुर, एइएन का कार्यालय, रेलवे स्टेशन तथा लोको केबिन क्रू का कार्यालय शामिल हैं. नामांकन की अंतिम तिथि तक कुल 42 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन कराया है. जिनके नामांकन पत्रों की जांच रविवार को की जायेगी. नाम वापसी की अंतिम तिथि 5 मई है. आवश्यकता पड़ने पर सभी निर्धारित मतदान केंद्रों पर 8 मई को मतदान कराये जायेंगे. उसी दिन मतों की गिनती भी कर दी जायेगी. इसके साथ ही 9 मई को रामपुर कॉलोनी के कम्युनिटी हॉल में बीजीएम का भी आयोजन होगा. मौके पर ग्रुप लीडर दिलीप कुमार, जीपी सिंह, अशोक कुमार, नवल भारती, एसडी मंडल, एसएन सक्सेना, ब्रज गोपाल मुख्य रूप से उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
इआरएमयू ओपेन लाइन के चुनाव के लिए हुए 42 नामांकन
8 मई को होगा मतदान फोटो संख्या : 13 फोटो कैप्सन : उपस्थित पदाधिकारी प्रतिनिधि , जमालपुरइस्टर्न रेलवे मेंस यूनियन ओपेन लाइन शाखा जमालपुर द्वि-वार्षिक चुनाव के नामांकन कराने के अंतिम दिन शनिवार तक कुल 42 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन कराये. शाखा सचिव कृष्णदेव यादव ने इस बात की जानकारी दी.उन्होंने बताया कि ओपेन लाइन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement