प्रतिनिधि , जमालपुरआगामी 4 मई को आनंद मार्ग के संस्थापक प्रभात रंजन सरकार उर्फ बाबा आनंदमूर्ति का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जायेगा. जिस क्रम में गत 25 अप्रैल से नौ दिवसीय ‘ बाबा नाम केवलम ‘ का अखंड कीर्तन आरंभ हो गया है. इसमें आनंद मार्ग के दर्जनों जिले के अनुयायी शामिल होने जमालपुर आ रहे हैं. इस आशय की जानकारी आयोजन समिति के संयोजक आचार्य राजेशानंद अवधूत ने मंगलवार को संवाददाताओं को दी. उन्होंने बताया कि भूकंप की त्रासदी झेल रहा पड़ोसी देश नेपाल के अनुयायी भी इसमें शामिल होंगे. इसके अतिरिक्त सहरसा, खगडि़या, सुपौल, बेगुसराय, सहित आसपास के अनेकों जिले कके लोग भी इस जन्मोत्सव में शामिल होंगे. उन्होंने बताया कि बाबा के जन्म दिन के अवसर पर प्रात: अखंड कीर्तन का समापन होगा. इस मौके पर मिलित साधना, गुरु पूजा, वर्णार्घ्य दान, तथा स्वाध्याय होगा. इसके अलावा विशेषज्ञ वक्ता द्वारा प्रवचन किया जायेगा. बाद में सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन भी किया जायेंगे. मौके पर भुक्ति प्रधान राजेश विक्रम सहित अन्य उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
धूमधाम से मनाया जायेगा बाबा आनंदमूर्ति का जन्मोत्सव
प्रतिनिधि , जमालपुरआगामी 4 मई को आनंद मार्ग के संस्थापक प्रभात रंजन सरकार उर्फ बाबा आनंदमूर्ति का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जायेगा. जिस क्रम में गत 25 अप्रैल से नौ दिवसीय ‘ बाबा नाम केवलम ‘ का अखंड कीर्तन आरंभ हो गया है. इसमें आनंद मार्ग के दर्जनों जिले के अनुयायी शामिल होने जमालपुर आ […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement