31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आंधी ने धरहरा में उड़ाई कई घरों के छप्पर

फोटो संख्या : 27फोटो कैप्सन : क्षतिग्रस्त घर प्रतिनिधि , धरहरा मंगलवार को तेज आंधी और बारिश ने तबाही मच गयी. एक और जहां कई फूस व खपरैल मकान के छत उड़ गये. वहीं आम के फसल को काफी नुकसान पहुंचा. शनिवार से लगातार आ रही भूकंप के झटकों ने जहां मिट्टी के घरों के […]

फोटो संख्या : 27फोटो कैप्सन : क्षतिग्रस्त घर प्रतिनिधि , धरहरा मंगलवार को तेज आंधी और बारिश ने तबाही मच गयी. एक और जहां कई फूस व खपरैल मकान के छत उड़ गये. वहीं आम के फसल को काफी नुकसान पहुंचा. शनिवार से लगातार आ रही भूकंप के झटकों ने जहां मिट्टी के घरों के साथ ही पक्के मकान के घर की दीवारों में दरार आ गयी. अभी लोग इससे उभरे भी नहीं थे कि तेज आंधी और बारिश ने उसे पुन: परेशान कर दिया. दरियापुर विक्रमपुर के किसान बरुण कुमार सिंह एवं कृष्ण्नंदन कुमार सिंह के बगीचे में लगे आम के लगभग 50 फलदार पड़े. जिससे लगभग 5 लाख रुपये के आम के फसल बर्बाद हो गये. इस आंधी में पॉली हाउस पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. जबकी दशरथी गांव के आंधे दर्जन से अधिक लोगों के ईंट, मिट्टी के बने कोठी में रखे अनाज को गलाकर कहा दिया. दशरथी मांझी टोला निवासी असर्फी बिंद, शंकर साह, टुन्ना देवी, लुखरी देवी, मुन्ना मंडल, बबलू मंडल, गौतम बिंद, रामरतन बिंद, अरविंद बिंद, रंजन बिंद, भखोरन बिंद, गायत्री देवी के घर क्षतिग्रस्त हो गया. वहीं मुकुंद बिंद का दो बकरी छप्पड़ गिरने से दबकर मर गया. सीओ शिवपूजन प्रसाद सिंह ने कहा कि आंधी से हुए क्षति का आकलन कर विभाग को सूचित किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें